Moto G64y 5G Launch Soon: मोटोरोला अपने नए आगामी स्मार्टफोन को लॉन्च को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। इसी हफ्ते, कंपनी ने वैश्विक स्तर पर दो नए डिवाइस- मोटो जी पावर 5जी (2024) और मोटो जी 5जी (2024) लॉन्च किए। लेकिन अब ऐसा लगता है कि ब्रांड मार्केट में एक और अपने धांसू 5G फोन को उतारने की पूरी तैयारी कर ली है। मोटोरोला का अपकमिंग डिवाइस संभवतः Moto G64y 5G होगा, जिसे गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया है। लिस्टिंग से स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा होता है। तो आइए इस फोन पर एक नजर डालते हैं।
Moto G64y Google Play कंसोल पर लिस्ट
लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि Moto G64y 5G मीडियाटेक MT6855 या डाइमेंशन 7020 चिपसेट से लैस होगा। प्रोसेसर मूल रूप से मीडियाटेक डाइमेंशन 930 का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसमें दो ARM कॉर्टेक्स-ए78 कोर और छह ARM कॉर्टेक्स-ए55 कोर हैं। गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से ये भी पता चलता है कि फोन दो मेमोरी विकल्पों- 8GB और 12GB में उपलब्ध हो सकता है और यह बॉक्स से बाहर एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा।
इसके अतिरिक्त, मोटो G64y के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और पिक्सेल डेंसिटी 400 PPI है। Google Play कंसोल लिस्टिंग में स्मार्टफोन की इमेज सामने की तरफ एक पंच-होल कैमरा कटआउट भी दिखाती है। इमेज देखने से पता चलता है कि वॉल्यूम और पावर बटन डिवाइस के दाईं ओर स्थित हैं।
वर्तमान में, Moto G64y 5G के बारे में ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आए हैं, लेकिन लिस्टिंग से यही लगता है कि स्मार्टफोन जल्द ही वैश्विक स्तर पर दस्तक दे सकता है। लेटेस्ट अपडेट के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।