Motorola Moto G84 5G Android 14 Update: मोटोरोला ने भारत में अपने Moto G84 5G स्मार्टफोन को Android 14 OS पर अपडेट करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को पिछले साल एंड्रॉयड 13-आधारित माई यूएक्स ओएस के साथ लॉन्च किया था। इसलिए इस फोन का यह पहला सबसे बड़ा अपडेट है। नया सॉफ्टवेयर, UTC34.22-64-6 वर्जन, साइज में 1.85GB है और इसमें फरवरी 2024 से लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच शामिल है।
अपडेट में क्या है खास?
Moto G84 5G का एंड्रायड 14 ओएस अपडेट प्राइवेसी और एक्सेसबिलिटी पर आधारित है, जो कई नए फीचर्स लाता है। इस अपडेट के बाद यूजर्स सेलेक्ट कर सकते हैं कि कौन से फोटो और वीडियो ऐप्स एक्सेस कर सकते हैं, इसके साथ ही लोकेशन शेयर करने वाले ऐप्स के बारे में अलर्ट मिल मिल सकते हैं और किसी अनजान ट्रैकर का पता चलने पर नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं। कुल मिलाकर यह अपडेट आपकी प्राइवेसी का ख्याल रखता है।
बेहतर पहुंच के लिए, अपडेट में एक नया फीचर शामिल है जो आने वाले नोटिफिकेशन के लिए फोन को फ्लैश करती है और स्क्रीन पर कंटेंट को बढ़ाने का ऑप्शन प्रदान करती है। यह हेल्थ डेटा के मैनेज के लिए एक सेंट्रलाइज्ड प्लेस भी देता है।
आने वाले दिनों में मोटोरोला अपने अन्य मोबाइल को भी ये अपडेट प्रदान करेगा। इस लिस्ट में रेजर 40 अल्ट्रा और एज और मोटो जी सीरीज के कई मॉडल शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः Vivo V17s का डायमंड ऑरेंज कलर वेरिएंट लीक, 6GB रैम साथ जल्द हो सकता है लॉन्च
Moto G84 5G के स्पेसिफिकेशन और कीमत
जैसा कि ऊपर बताया कंपनी ने इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन 12GB रैम, 256GB स्टोरेज, 6.55 इंच Full HD+ Display के साथ आता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जो 8MP डेप्थ कैमरा के साथ आता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 5000 mAh Battery और Snapdragon 695 Processor द्वारा संचालित है।
यह भी पढ़ेंः Infinix GT 20 Pro सर्टिफिकेशन साइट्स पर हुआ स्पॉट, जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें फीचर्स
जहां तक बात इसकी कीमत की है तो यह आपको 17,999 रुपए में मिल जाएगा। कंपनी की साइट पर इस दौरान 1,000 रुपए का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिसका लाभ लेकर आप इस फोन को 16,999 रुपए में अपना बना सकते हैं।