Motorola Moto G85 Specifications Leak: मोटोरोला अपने नए मोटो जी 85 फोन को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। लॉन्च से पहले डिवाइस को चीन के TENAA (मॉडल नंबर XT2427-4) और भारत के BIS सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर मॉडल नंबर XT2427-3 के साथ देखा गया है। लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। हालांकि BIS लिस्टिंग ने स्मार्टफोन के विवरण का खुलासा नहीं करता है, लेकिन TENAA लिस्टिंग ने डिवाइस के लिए प्रमुख स्पेक्स का खुलासा किया है।
Motorola Moto G85 के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
TENAA लिस्टिंग के अनुसार, Moto G85 में 6.6-इंच की OLED स्क्रीन होगी जो FHD+ रेजोल्यूशन ऑफर करती है। डिवाइस के लीक हुए रेंडर से पता चला है कि इसमें कर्व्ड-एज डिस्प्ले होगा। सामने आई तस्वीरों से यह भी पता चला है कि फोन कम से कम तीन: ब्लैक, ग्रीन और ब्लू करल ऑप्शन में आएगा।
TENAA लिस्टिंग से ये भी पता चलता है कि डिवाइस में 2.3GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। हालांकि, पहले देखी गई गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि यह आगामी स्नैपड्रैगन 4 जेन 3 चिपसेट के साथ आ सकता है। चीन में, इसे 8GB, 12GB, 16GB और 18GB सहित कई रैम ऑप्शन में पेश किया जा सकता है, साथ ही इसमें 128GB, 256GB, 512GB और 1GB के स्टोरेज वेरिएंट होंगे। हालांकि, ये सभी वेरिएंट लॉन्च के समय उपलब्ध नहीं हो सकते हैं। इनमें से कुछ वेरिएंट को बाद में भी लॉन्च किया जा सकता है।
TENAA सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि Moto G85 में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। हालांकि, इसकी फास्ट चार्जिंग क्षमता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कैमरा सेटअप में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सिस्टम शामिल है।
मोटो G85 का डाइमेंशन 161.9 x 73 x 7.5mm है और इसका वजन 171 ग्राम होगा। हालांकि, फोन की तस्वीरें अभी TENAA लिस्टिंग से सामने नहीं आए हैं। कहा गया है कि इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।