motorola razr 50 goes on Sale In India: मोटोरोला ने हाल ही में भारत में अपने रेजर 50 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब यह स्मार्टफोन आज यानी 20 सितंबर से प्री-बुकिंग के साथ ही बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया। पहली सेल में कंपनी 10000 रुपए की तत्काल बैंक डिस्काउंट दे रही है। आइए कीमत, ऑफर्स और इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं।
motorola razr 50: कीमत और ऑफर
मोटोरोला रेजर 50 स्प्रिट ऑरेंज, सैंड बीच और कोआला ग्रे कलर्स ऑप्शन में आता है और इसकी कीमत सिंगल 8GB + 256GB मॉडल के लिए 64,999 रुपए है। ऑफर्स की बात करें तो कंपनी मोटोरोला रेजर 50 और मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा दोनों पर 5,000 रुपए की सीमित अवधि की फेस्टिव छूट दे रही है। इसी तरह प्रमुख बैंकों से लेनदेन पर 10,000 रुपए की तत्काल बैंक छूट उपलब्ध है।
इसके अलावा, चुनिंदा बैंको के कार्ड पर 2778/प्रति माह शुरुआती 18 महीने तक अतिरिक्त नो कॉस्ट EMI ऑफर भी मिल रहा है। साथ में 2TB क्लाउड स्टोरेज स्पेस के साथ 3 महीने के लिए Google Gemini एडवांस्ड सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध है।
motorola razr 50 के स्पेसिफिकेशन
- इंटरनल डिस्प्ले: 6.9-इंच (2640x1080 पिक्सल) फ्लेक्सव्यू FHD+ pOLED LTPO डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट HDR 10+, 120% DCI-P3 कलर गैमट, 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस।
- आउटर डिस्प्ले: 3.6 इंच (1066 x 1056 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 100% DCI-P3 कलर गैमट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन।
- प्रोसेसर: ऑक्टा कोर (2 x 2.5GHz कॉर्टेक्स-A78 + 6 x 2GHz कॉर्टेक्स-ए55 सीपीयू) माली-जी615 एमसी2 जीपीयू के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X 4एनएम प्रोसेसर।
- रैम और स्टोरेज: 256जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज के साथ 8जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम।
- सॉफ्टवेयर: एंड्रॉयड 14, 3 साल का ओएस अपडेट, 4 साल का सुरक्षा अपडेट।
- कैमरा: F/1.7 अपर्चर, OIS के साथ 50MP मेन कैमरा, F/2.2 अपर्चर के साथ 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा। वहीं, F/2.4 अपर्चर के साथ 32MP फ्रंट कैमरा।
- बैटरी: 4200mAh बैटरी, 33W टर्बोपावर फ़ास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग।
- अन्य फीचर्स: डुअल सिम (ईएसआईएम + नैनो), यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, वाटर रेसिस्टेंट (IPX8), ब्लूटूथ 5.4, Beidou, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS, USB टाइप-C, NFC