Logo
Motorola Razr 50 Launch Soon: मोटोराल भारत में रेजर 50 अल्ट्रा को लॉन्च करने के बाद स्टैंडर्ड Razr 50 को पेश करने की तैयार है। डिवाइस का टीजर जारी होना शुरू हो गया है।

Motorola Razr 50 Launch Soon In India: मोटोरोला जल्द ही भारत में अपने एक नया फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह आगामी मुड़ने वाला फोन Motorola Razr 50, जिसकी आधिकारिक तौर पर टीजर लाइव हो गया है। तो आइए जानते हैं कि इस नए फोल्डेबल फोन में आपको क्या कुछ मिलने वाला है।

Motorola Razr 50 का टीजर जारी
आपको बता दें कि मोटोरोला ने जून में चीन में रेजर 50 और रेजर 50 अल्ट्रा फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने जुलाई में, अल्ट्रा वेरिएंट को भारत सहित अन्य मार्केट में पेश किया था। अब, ब्रांड इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट- रेजर 50 को पेश करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, मोटोरोला ने अभी तक लॉन्च डेट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन जारी टीजर से संकेत मिलता है कि फोन जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है।

पुराने मॉडल से बड़े डिस्प्ले से होगा लैस
पिछले साल लॉन्च किए गए मोटोरोला रेजर 40 (Motorola Razr 40) में 1.5 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया था। अब, टीजर से पता चलता है कि आगामी रेजर 50 में बड़ी कवर स्क्रीन होगी, जो रेजर 50 अल्ट्रा के कवर डिस्प्ले से थोड़ी छोटी होगी।

Motorola Razr 50 के स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला रेजर 50 एक IPX8-रेटेड डिवाइस है जिसमें 6.9-इंच AMOLED LTPO पैनल है जो FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। सेकेंडरी डिस्प्ले 3.6 इंच का है, जिसका 1056 x 1066 पिक्सल रेजोल्यूशन विजुअल अनुभव को बढ़ाता है। डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन से भी लैस है।

डाइमेंशन 7300X चिपसेट द्वारा संचालित यह फोन 12 जीबी LPDDR4x रैम, 512 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,200mAh की बैटरी मिलती है, जो बेहतरीन बैटरी बैकअप प्रदान करती है।

कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है।

Motorola Razr 50 की संभावित कीमत
Motorola Razr 50 Ultra
की कीमत 99,999 रुपये है। संभावना है कि मानक Razr 50 की कीमत लगभग 70,000 रुपये हो सकती है।

5379487