Motorola Razr 50 launch Price In India: मोटोरोला ने भारत में अपना नया मुड़ने वाला स्मार्टफोन Motorola Razr 50 लॉन्च किया। कंपनी ने इस फोन को पहले जून 2023 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। अब, इसे भारतीय बाजार के लिए लॉन्च कर दिया गया है। इस नए फोन में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 6.9 इंच का इंटर्नल डिस्प्ले, 3.63 इंच का कवर डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर और 4,200mAh की बैटरी शामिल हैं। आइए इसके सभी फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Motorola Razr 50 की भारत में कीमत और उपलब्धता
Razr 50 के लिए भारत में कीमत ₹64,999 रखी गई है, जो इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए है। यह मुड़ने वाला फोन 20 सितंबर से Amazon, Motorola.in, Reliance Digital, और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जबकि इसकी प्री-बुकिंग 10 सितंबर से शुरू होगी। फोन को तीन कलर्स ऑप्शन: Beach Sand, Koala Grey, और Spritz Orange में लॉन्च किया गया है।
लॉन्च ऑफर
कंपनी ने ₹5,000 का फेस्टिव डिस्काउंट और ₹10,000 का बैंक डिस्काउंट दे रही है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत ₹49,999 तक आ सकती है। इसके अलावा, ग्राहकों के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है, जो ₹2,778 से शुरू है।
यह भी पढ़ें: Realme Buds N1 40 घंटे की बैटरी लाइफ और IP55 रटिंग के साथ लॉन्च, कीमत इतनी
Motorola Razr 50 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
मोटोरोला रेजर 50 MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर से लैस आता है, जिसे 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह एक ड्यूल सिम फोन है, जिसमें एक रेगुलर सिम स्लॉट और एक eSIM का सपोर्ट है। फोन Android 14-बेस्ड Hello UX पर काम करता है और कंपनी ने इसे तीन साल के OS अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।
कैमरा:
फोन के बैक साइड में ड्यूल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है, जो इंटर्नल डिस्प्ले पर मौजूद है। Motorola Razr 50 में 4,200mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: आईफोन 16 सीरीज समेत Apple वॉच अल्ट्रा 3 और AirPods 4 की लॉन्चिंग आज; जानें संभावित कीमत-फीचर्स
डिस्प्ले
इस फोल्डेबल फोन में 6.9 इंच का फुल-HD+ pOLED इंटर्नल डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,640 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 413ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। इसकी टच सैंपलिंग रेट 300Hz तक है और इसमें 3,000nits की पीक ब्राइटनेस है। इसके अलावा, फोन में 3.63 इंच का फुल-HD+ pOLED आउटर डिस्प्ले भी है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है।
यह भी पढ़ें: Realme Narzo 70 Turbo 5G फोन 12GB रैम, 120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरे के साथ फोन लॉन्च, जानिए कीमत
अन्य फीचर्स
Motorola Razr 50 में 5G, Bluetooth 5.4, GPS, FM रेडियो, A-GPS, GLONASS, Galileo, और USB Type-C पोर्ट जैसी कनेक्टिविटी ऑप्शन्स मौजूद हैं। इसके अलावा, इस मुड़ने वाले डिवाइस में आपको सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का सपोर्ट भी मिलता है। फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स हैं, जो Dolby Atmos को सपोर्ट करते हैं। इसका IPX8 रेटेड वॉटर-रेपेलेंट बिल्ड इसे पानी से बचाता है।