Logo
Motorola Razr 50 Series launched: मोटो ने अपने लेटेस्ट फोल्डेबल फोन Motorola Razr 50 Series को लॉन्च कर दिया है। ये फोन 6.9 इंच FHD+ डिस्प्ले और मोटो AI जैसे खास फीचर्स के साथ आते हैं।

Motorola Razr 50 Series launched: मोटोरोला ने अपने लेटेस्ट फोल्डेबल फोन Motorola Razr 50 Series को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो फोन  Moto Razr 50 Ultra और  Moto Razr 50 फोन शामिल है। ये फोन नए डिजाइन, चिपसेट और मोटो AI के साथ आते हैं। इसके अलावा इन लेटेस्टफोन में 45W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। चलिए अब इन लेटेस्ट फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन भी जान लेते हैं। 

मोटो रेजर 50 अल्ट्रा
मोटो रेजर 50 अल्ट्रा में एक बड़ा बाहरी डिस्प्ले है जो कवर साइड पर रखे गए डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। डिस्प्ले का आकार 4.0 इंच है और इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट वाला pOLED पैनल इस्तेमाल किया गया है। अंदर की तरफ, डिवाइस में HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.9 इंच का FHD+ फोल्डेबल pOLED LTPO डिस्प्ले है। 

इसमें आगे की तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस, पीछे की तरफ वीगन लेदर और IPX8 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ 6000 सीरीज़ का हाई-स्ट्रेंथ एल्युमिनियम फ्रेम है। हुड के नीचे, यह स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 12GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज है। इसकी 4000mAh की बैटरी 45W टर्बोपावर चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में सेफ्टी के लिए साइड फिंगरप्रिंट रीडर और फेस अनलॉक शामिल हैं।

32MP सेल्फी कैमरा के साथ मिलेंगे ढेरों कनेक्टिवी ऑप्शन 
सॉफ़्टवेयर के मोर्चे पर, इसमें मोटो एआई के साथ एंड्रॉइड 14 जोड़ा गया है, जो इसे मैजिक कैनवस जैसी सुविधाओं तक पहुँच प्रदान करता है, जो यूजर्स को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से वॉलपेपर बनाने देता है। यह सिग्नेचर मोटोरोला जेस्चर कंट्रोल के साथ भी आता है। ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें OIS के साथ 50MP का मुख्य कैमरा है, जिसे दूसरे 50MP सेंसर के साथ जोड़ा गया है जो 2x टेलीफोटो कैमरा के रूप में काम करता है। आगे की तरफ, फोन में 32MP का सेल्फी स्नैपर है। ऑडियो के लिए, डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर और जेमिनी और मोटो AI एजेंट के साथ एडवांस्ड वॉयस कंट्रोल वाले तीन माइक्रोफोन हैं।

फोन में ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। जिसमें 5G/4G/3G/2G, ब्लूटूथ 5.4, NFC, विभिन्न WiFi मानक (WiFi 5G, WiFi 6/6E और WiFi 7 सहित) और कई GPS सिस्टम (GPS, A-GPS, LTEPP, SUPL, GLONASS, Galileo, Beidou) का समर्थन है। फोन eSIM और फिजिकल सिम दोनों को सपोर्ट करता है और इसमें USB टाइप-C पोर्ट (USB 2.0) है।

मोटो रेजर 50
रेगुलर रेजर 50 में डुअल-डिस्प्ले सेटअप है, जिसमें 6.9-इंच FHD+ pOLED मेन डिस्प्ले और 3.63-इंच pOLED एक्सटर्नल डिस्प्ले है। दोनों स्क्रीन HDR10+ और 10-बिट कलर जैसी शानदार सुविधाएँ प्रदान करती हैं। मेन डिस्प्ले LTPO, 120Hz रिफ्रेश रेट तक और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है, जबकि एक्सटर्नल डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 1700 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है।

हुड के तहत, डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X प्रोसेसर है, जिसे UFS 2.2 तकनीक के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज और 8 GB की LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 30W टर्बोपावर चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4200 mAh की बैटरी है।

रियर कैमरा सिस्टम में OIS सपोर्ट वाला 50 MP का मुख्य कैमरा और 120° फील्ड ऑफ़ व्यू वाला 13 MP का अल्ट्रा-वाइड/मैक्रो कैमरा शामिल है। फ्रंट कैमरे में सेल्फी के लिए 32 MP का सेंसर है, जो 30fps पर 4K UHD वीडियो कैप्चर और 60/30fps पर FHD सपोर्ट करता है। ऑडियो के लिए, इसमें डॉल्बी एटमॉस, स्पैटियल साउंड और तीन माइक्रोफोन के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं।

 कीमत और उपलब्धता
12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला Moto Razr 50 Ultra यूके में $999.99 ( लगभग 83,493 रुपए) में उपलब्ध है। दूसरी ओर, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले Moto Razr 50 की कीमत $699.99 ( लगभग 58,445 रुपए) है।

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487