Logo

Motorola Razr 50D Launch Date: मोटोरोला ने अपने नए फोल्डेबल फोन Motorola Razr 50D को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को जापान में 19 दिसंबर को पेश किया जाएगा। जापानी मोबाइल ऑपरेटर NTT DOCOMO ने इस क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन की घोषणा की है, जो पहले भारत में लॉन्च किए गए Motorola Razr 50 का एडवांस वर्जन है।

Motorola Razr 50D के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Razr 50D में 6.9-इंच का FHD+ pOLED इनर डिस्प्ले होगा, जो Corning Gorilla Glass Victus के साथ आएगा। इसमें 3.6-इंच का आउटर स्क्रीन मिलेगी। यह आगामी डिवाइस 4000mAh बैटरी से लैस होगा, जो आपको बेहतरीन बैटरी लाइफ प्रदान करेगी।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 50MP का मेन कैमरा, 13MP का सेकेंडरी लेंस और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB  स्टोरेज के साथ आएगा। अन्य फीचर्स के रूप में Motorola Razr 50D में वायरलेस चार्जिंग, IPX8 वाटर रेसिस्टेंस, Hi-Res ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट जैसे ऑप्शन्स मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ हुआवेई का दमदार फोल्डेबल फोन, जानें कीमत-फीचर्स

डिजाइन और वजन
Motorola Razr 50D का डिजाइन काफी स्लिम और पोर्टेबल है। यह 171 x 74 x 7.3mm मोटा और 187 ग्राम भारी होगा। इसका बेज कलर वेरिएंट काफी आकर्षक और स्टाइलिश दिखता है।

लॉन्चिंग और कीमत
यह फोन 114,950 जापानी येन (लगभग 64,000 रुपए) में उपलब्ध होगा। आज यानी 13 दिसंबर से इस फोन की जापान में प्री-ऑर्डर शुरू हो गई है। इसकी ऑफिशियल रिलीज 19 दिसंबर को होगा। ‘Anytime Kaedoki Program’ के तहत, ग्राहक इसे 2587 जापानी येन (लगभग 1,500 रुपए) प्रति महीने की किस्त पर खरीद सकते हैं। 23 महीने बाद, अगर फोन को अच्छी स्थिति में वापस किया जाता है, तो कुल कीमत 59,501 येन (33,000 रुपए) तक घटाई जा सकती है।