Motorola Razr 50s: मोटोरोला अपनी Razr सीरीज में एक के बाद एक धांसू फोल्डेबल फोन लॉन्च कर रहा है। कंपनी 9 सितंबर को भारत में Razr 50 फोन को लॉन्च करने वाला है। अब, एक लेटेस्ट लीक से पता चला है कि रेजर सीरीज में एक और सस्ता वर्जन, Motorola Razr 50s जल्द लॉन्च हो सकता है।
MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक, HDR10+ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर Motorola Razr 50s को देखा गया है, जिससे इस आगामी फोन का नाम और इसकी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी की पुष्टि हुई है।
रेजर सीरीज का सस्ता स्मार्टफोन होगा Motorola Razr 50s
Razr 50s के नाम में मौजूद “s” यह इशारा करता है कि यह कंपनी का एक सस्ता वेरिएंट हो सकता है। Motorola ने पहले भी “s” वेरिएंट को सस्ते विकल्प के तौर पर पेश किया है। हालांकि, अभी तक HDR10+ सर्टिफिकेशन से ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। लेकिन यह आगामी स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है, जो सस्ते में एक नया फोल्डबल फोन की तलाश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Tecno Pova 6 Neo 5G फोन Ai फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स और संभावित कीमत
फिलहाल, Razr 50s के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन यह संभव है कि Razr 50 का कुछ फीचर्स जैसे 3.6-इंच का एक्सटर्नल स्क्रीन और Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन वाला 50MP मेन कैमरा आगामी फोल्डेबल फोन- Razr 50s में मिल सकता है।
Motorola Razr 50 के स्पेसिफिकेशन्स
Razr 50 में 6.9-इंच का FHD+ इंटरनल pOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही इसमें 3.6-इंच का FHD+ आउटर pOLED डिस्प्ले है, जिसकी ब्राइटनेस 1700 निट्स तक है और रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में MediaTek Dimensity 7300X SoC चिपसेट और 4200mAh की बैटरी मिलती है, जो 30W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: Vivo T3 Ultra जल्द होगा लॉन्च, लीक में सभी प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा, कीमत होगी इतनी
कैमरे के मोर्चे पर, Motorola Razr 50 में रियर कैमरा सेटअप में OIS के साथ 50MP का मेन कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड/मैक्रो कैमरा है। फ्रंट में 32MP का कैमरा है, जो 4K UHD वीडियो कैप्चर कर सकता है।