Motorola Razr 60 Ultra Launched Date: मोटोरोला 24 अप्रैल को एक बड़े वैश्विक लॉन्च इवेंट के लिए तैयार है। इस इवेंट में कंपनी अपनी फ्लैगशिप सीरीज Edge 60 और Edge 60 Pro सहित कई स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। अब खबरें है कि ब्रांड इस इवेंट में Razr 60 Ultra फोल्डेबल फोन को भी पेश करेगी।
लोकप्रिय टिपस्टर इवान ब्लास ने पहले Razr 60 Ultra फोल्डेबल फोन के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स की जानकारी शेयर की है। टिपस्टर के मुताबिक फोन में अपग्रेडेड कैमरा, बैटरी के साथ कई धाकड़ फीचर्स होंगे। साथ ही दावा किया गया है कि यह पहला फोल्डेबल फोन होगा, जो Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आएगा। आइए अब इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के फीचर्स, कीमत और अन्य लीक डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।
Motorola Razr 60 Ultra के लीक स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट के अनुसार, Razr 60 Ultra में अब 7-इंच का मेन फोल्डेबल डिस्प्ले होगा, जो LTPO AMOLED पैनल है। इसमें 1440p रेजोल्यूशन, 165Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर, HDR10+, Dolby Vision, 120% DCI-P3 कलर कवरेज और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। फोन का कवर स्क्रीन 4-इंच का LTPO AMOLED होगा, जिसमें HDR10+, 165Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर, 100% DCI-P3 और 3,000 निट्स की ब्राइटनेस होगी।
ये भी पढ़े-ः 25 हजार से भी कम में Double Door Fridge: अमेजन पर चल रही जबरदस्त सेल, फटाफट करें ऑर्डर
यह पहला फोल्डेबल फोन होगा जिसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट का उपयोग होगा, जो Adreno GPU के साथ आएगा। इसमें 16GB LPDDR5x RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप में 50MP का मेन सेंसर (OIS और f/1.8 अपर्चर के साथ) और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा (मैक्रो सपोर्ट के साथ) शामिल है। फ्रंट कैमरा को अपग्रेड कर 50MP कर दिया गया है, जो पहले 32MP था।
दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
बैटरी की बात करें तो यह फोन 4,700mAh की बैटरी के साथ आएगा, जिसमें 68W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होगा। यह पिछले Razr 50 Ultra के मुकाबले एक अच्छा अपग्रेड है, जिसमें 4,000mAh बैटरी, 44W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग थी।
ये भी पढ़े-ः POCO C71 के आते ही C61 की कीमत धड़ाम: 6 हजार से कम में पाएं 5000mAh बैटरी वाला फोन, अमेजन पर मची लूट
फोन के डाइमेंशन्स खुले होने पर 73.99 x 171.48 x 7.29 मिमी और बंद होने पर 73.99 x 88.12 x 15.69 मिमी होंगे। इसका वजन 199 ग्राम होगा। यह Android 15 पर चलेगा।
Motorola Razr 60 Ultra की कीमत और कलर ऑप्शन
कनेक्टिविटी फीचर्स में डुअल सिम, 5G, 4G LTE, Wi-Fi 5G/6/6E/7, Bluetooth 5.4, NFC, GPS और USB-C पोर्ट शामिल हैं। सेंसर में फिंगरप्रिंट, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, एंबिएंट लाइट और जायरोस्कोप मौजूद हैं। यह फोन रेड, ग्रीन, वुड, ब्लैक और पिंक कलर में आ सकता है। एक लीक हुई लिस्टिंग के अनुसार, 12GB/512GB वेरिएंट की कीमत €1,346.90 (करीब 1,30,796 रुपए) हो सकती है।