Logo
Motorola S50 phone launched: मोटोरोला ने अपना नया फोन Moto S50 को लॉन्च कर दिया है। फोन में 50MP का बैक कैमरा और लेटेस्ट डाइमेंशन 7-सीरीज़ चिपसेट मिलती हैं।

Motorola S50 phone launched: Motorola ने चीन मार्केट में अपना धाकड़ फोन Moto S50 लॉन्च किया है। यह एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है जिसमें लेटेस्ट डाइमेंशन 7-सीरीज़ चिपसेट और एक वर्सेटाइल कैमरा सेटअप है। यहाँ डिवाइस के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारें में डिटेल से बता रहे हैं। 

Motorola Moto S50 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Moto S50 6.36-इंच 1.5K के साथ आता है, जो LTPO तकनीक और 120Hz रिफ्रेश रेट के लिए सपोर्ट देता है। स्क्रीन 3000 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस देती है। इसमें अतिरिक्त सुरक्षा के लिए इन-स्क्रीन फ़िंगरप्रिंट सेंसर है।

ये भी पढ़ेः- Acer Nitro Blaze 7 गेमिंग हैंडहेल्ड लॉन्च: 2TB स्टोरेज के साथ मिलेगा IPS डिस्प्ले; देखें कीमत 

डिमेंशन 7300 चिपसेट डिवाइस को पावर देता है, जो सीमलेस परफॉरमेंस के लिए LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ मिलकर काम करता है। फोन में 68W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 4,310mAh की बैटरी मिलती हैं। कंपनी का दावा है कियह फोन सिर्फ़ 13 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। इसके अलावा, Moto S50 हैंडसेट में 15W का वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट दिया गया है।

32MP फ्रंट कैमरा
कैमरा सेटअप में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX896 मुख्य सेंसर, मैक्रो लेंस के रूप में डबल-अप करने वाला 13-मेगापिक्सल का GalaxyCore GC13A2 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10-मेगापिक्सल का Samsung S5K3K1 टेलीफ़ोटो लेंस शामिल है। आगे की तरफ़, हाई-क्वालिटी वाली सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा है।

ये भी पढ़ेः-  10,000mAh बैटरी और 13 MP कैमरा वाला टैबलेट लॉन्च; देखें कीमत

स्लिम बॉडी के साथ पावरफुल प्रोसेसर 
Moto S50 Hello UI-आधारित Android 14 के साथ प्रीलोडेड आता है। अन्य उल्लेखनीय विशेषताओं में NFC सपोर्ट, डिस्प्ले के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और IP68-रेटेड डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस शामिल हैं। इसका डायमेंशन 154.1 x 71.2 × 8.1 मिमी और वजन 170 ग्राम है।

ये भी पढ़ेः- ₹6000 की तगड़ी छूट के साथ खरीदें 64MP कैमरा और 8 GB रैम वाला फोन; देखें फीचर 

Moto S50 की कीमत और उपलब्धता
मोटो S50 दो वैरिएंट में उपलब्ध है। इसके 12GB+256GB वर्शन की कीमत 2,199 युआन ( लगभग 26,005 रुपए) है, जबकि 12GB+512GB वर्शन की कीमत 2,499 युआन ( लगभग 29,553 रुपए) है। इसे पर्सिमोन ऑरेंज, फ्लोरा ब्लू और लैटे जैसे रंगों में खरीदा जा सकता है। इसी डिवाइस को मोटोरोला एज 50 नियो ब्रांडिंग के साथ वैश्विक बाजार में जारी किया गया था।

5379487