Motorola ThinkPhone 25 Launched: मोटोरोला ने अपनी थिंकफोन लाइनअप में विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन Motorola ThinkPhone 25 को अधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट डिवाइस में टेक्सचर्ड बैक पैनल और pOLED डिस्प्ले मिलती है। कंपनी का दावा है कि फोन में 5 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट सपोर्ट के साथ MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड बॉडी भी मिलती है। यहां हम इस लेटेस्ट फोन के फीचर्स बता रहे हैं।
Motorola ThinkPhone 25: खूबियां
थिंकफोन 25 में डिजाइन के लिहाज से, एक टेक्सचर्ड बैक पैनल है जो लेनोवो के थिंकपैड सीरीज के प्रोफेशनल लैपटॉप जैसा दिखता है। वहीं, खरीदारों को डिवाइस में थिंकशील्ड सिक्योरिटी, तीन साल की वारंटी, Moto AI, 5 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट सपोर्ट मिलता है। इसका मतलब है यूजर्स इस फोन को 5 साल बिना किसी परेशानी के आसानी से उपयोग कर सकते हैं। वहीं मजबूती के लिए डिवाइस में, MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड बॉडी भी मिलती है।
ये भी पढे़-ः Samsung Galaxy S24 FE Vs S23 FE: नए की तुलना में क्या वाकई बेहतर है पुराना मॉडल? जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन का कंपैरिजन
स्मार्ट कनेक्ट की बदौलत, उपयोगकर्ता अपने ThinkPhones को अपने PC से लिंक करके आसानी से फ़ाइलें साझा कर सकते हैं। ThinkPhone PC के लिए वेबकैम के रूप में भी काम कर सकता है। एक साधारण ड्रैग और ड्रॉप के साथ, कोई भी अपने डिवाइस के बीच फ़ाइलें, टेक्स्ट, फ़ोटो, दस्तावेज़ और बहुत कुछ साझा कर सकता है।
pOLED डिस्प्ले के साथ 8GB RAM
ThinkPhone 25 में 6.36-इंच pOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और सुपर HD रिज़ॉल्यूशन (26670 x 1220) प्रदान करता है। स्क्रीन सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i के साथ आती है जबकि फ़्रेम प्लास्टिक का उपयोग करता है। हुड के नीचे, यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC से लैस है, जिसे 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
ये भी पढे़ः- Honor Pad X8a Nadal Kids टैबलेट लॉन्च: मिलेगी आंखों की सुरक्षा और पैरेंटल कंट्रोल की खूबियां; देखें कीमत
डिवाइस एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है। इस मॉडल में 4,310mAh की बैटरी है, जो 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग पर चलती है। अन्य उल्लेखनीय विशेषताओं में ब्लूटूथ 5.3, NFC, डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर, WiFi 6E और पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग शामिल हैं।
32MP का शानदार सेल्फी कैमरा
ऑप्टिक्स के लिए, रियर में 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा है।
Motorola ThinkPhone 25: कीमत
मोटोरोला ने फिलहाल इस लेटेस्ट फोन को यूके में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 600 अमेरिकी डॉलर यानी 50,291 रुपए है। कंपनी इस हैंडसेट को भारत समेत अन्य मार्केट में नवंबर में लॉन्च कर सकती है।