Netflix Free Plan: अबतक आपको नेटफ्लिक्स पर नई मूवी या फिर वेब सीरीज सहित अन्य मनोरंजक वीडियो देखने के लिए पेड एक्सेस लेना पड़ता होगा। लेकिन अब कंपनी यूजर्स को एक बड़ा तोहफा देने पर विचार कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नेटफ्लिक्स एक फ्री प्लान लॉन्च कर सकती है, लेकिन इसके बदले में कंज्यूमर्स को ऐड दिखाए जाएंगे।
चुनिंदा बाजारों में लॉन्च होगा फ्री एक्सेस प्लान
Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, Netflix एशिया और यूरोपीय मार्केट के लिए एक फ्री प्लान इंट्रोड्यूस करने पर विचार कर रहा है। इन रीजन में कई टीवी नेटवर्क फ्री प्लान ऑफर करते हैं। अब नेटफ्लिक्स भी कंज्यूमर्स को फ्री एक्सेस दे सकता है। जिसके बाद यूजर्स बिना किसी शुल्क भुगतान के नेटफ्लिक्स पर कंटेट देख पाएंगे।
Netflix का ध्यान यूजर्स व्यूअर्स की संख्या बढ़ाने पर
रिपोर्ट की मानें तो मामले से जुड़े लोगों ने बताया है कि नेटफ्लिक्स यूजर्स को फ्री एक्सेस की सुविधा इसलिए देने पर विचार कर रहा है ताकि व्यूअर्स की संख्या बढ़ सके।
पहले भी फ्री प्लान पेश कर चुका है Netflix
ये पहली बार ऐसा नहीं होगा जब नेटफ्लिक्स द्वारा फ्री प्लान पेश किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने 2021 में एक फ्री प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान को केनिया में एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जारी किया गया था। हालांकि, कंपनी ने एक साल बाद ही इस प्लान को बंद कर दिया गया था। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस प्लान को एशियाई और यूरोपीय बाजार में पेश कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Vivo X200 Pro फोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत और स्पेसिफिकेशन
Netflix सब्सक्रिप्शन की कीमत
भारत में कंपनी का शुरुआती प्लान 149 रुपए का आता है, जो मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध है। वहीं, बेसिक प्लान 199 रुपए के मंथली चार्ज पर आता है। इसमें 720P की क्वालिटी में कंटेंट मिलता है। इसके अलावा कंपनी 499 रुपए और 649 रुपए के दो अन्य प्लान्स ऑफर करती है, जो Full HD क्वालिटी और 4K + HDR के साथ आते हैं।