Netflix subscription scam: अगर आप भी नेटफ्लिक्स यूजर है, तो आपको तुरंत सावधान हो जाने की जरूरत है। साइबर क्रिमिनल ने नेटफ्लिक्स यूजर्स के साथ धोखाधड़ी करने के लिए एक नया रास्ता खोज लिया है, जिसके जरिए ठग लोगों के खातों से लाखों-करोड़ों रुपए लूट रहे हैं।
बिटडिफेंडर के सिक्योरिटी रिसर्चर्स की एक रिपोर्ट ने नेटफ्लिक्स यूजर्स को इस साइबर स्कैम (धोखाधड़ी) के बारे में अलर्ट किया है। उन्होंने बताया कि साइबर क्रिमिनल लोगों को फर्जी मैसेज भेजकर महत्वपूर्ण जानकारी और डेटा को चुरा रहे है और उन्हें बाद में डार्क वेब पर बेचा जा रहा है। इस स्कैम का उद्देश्य नेटफ्लिक्स यूजर्स की पर्सनल और फाइनेंशियल जैसे अकाउंट और क्रेडिट डिटेल्स को चुराना है।
नेटफ्लिक्स यूजर्स को कैसे निशाना बनाया जा रहा है?
यह नया स्कैम पहली बार साइबर सुरक्षा फर्म बिटडेफेंडर के ब्लॉग पोस्ट के जरिए सामने आया, जो सितंबर से चल रहा था और अभी भी जारी है। इस स्कैम के तहत कुल 23 देशों के लोगों को निशाना बनया जा रहा है, जिनमें जर्मनी, स्पेन, अमेरिका, फ्रांस, ग्रीस, पुर्तगाल, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देश शामिल हैं।
यह स्कैम एक समय-सीमा वाली एसएमएस के साथ शुरू होता है, जिसमें यूजर्स को इनाम जीतने का एक फर्जी मैसेज भेजा जाता है। इसके अलावा उपयोगकर्ताओं को उनके नेटफ्लिक्स अकाउंट का एक्सेस खोने या भुगतान में को कोई समस्या आई है, जैसी बातें कहकर फसाया जाता है।
इस SMS के साथ एक लिंक को भी शेयर किया जाता है, जिसमें यूजर्स को अपना अकाउंट जारी रखने के लिए अपनी जानकारी को अपडेट करने के लिए कहा जाता है। यूजर्स जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करते हैं, उन्हें नेटफ्लिक्स के जगह पर किसी अन्य नकली वेबसाइट पर भेजा जाता है। यहां यूजर्स को लॉगिन करने के लिए अपनी डिटेल्स शेयर करने को कहा जाता है।
लॉगिन करने के बाद, उन्हें एक मैसेज दिखाया जाता है, जिसमें बोला जाता है कि आपका अकाउंट बंद हो गया है और अपनी पर्सनल और फाइनेंशियल डिटेल जैसे- क्रेडिट कार्ड और अकाउंट की जानकारी देने को कहा जाता है, ताकि आप अपने अकाउंट को एक्टिव कर सकें। यूजर्स की नेटफ्लिक्स क्रेडेंशियल्स और क्रेडिट कार्ड डिटेल को अक्सर डार्क वेब पर बेचा जाता है, जहां इसे एक साथ या व्यक्तिगत रूप से बेचा जा सकता है। इस तरह से अपनी पर्सनल और फाइनेंशियल डिटेल शेयर करना काफी नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए यूजर्स को किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए और किसी भी अनचाहे संदेश में व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी की मांग होने पर सतर्क रहना चाहिए।
नेटफ्लिक्स का बयान
नेटफ्लिक्स ने इस स्कैम पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ऑफिशियली बयान जारी किया है। नेटफ्लिक्स ने बयान में कहा कि, हम कभी भी आपसे टेक्स्ट या ईमेल के माध्यम से आपकी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करने के लिए नहीं कहेंगे। हम कभी भी किसी तीसरे पक्ष के विक्रेता या वेबसाइट के माध्यम से भुगतान नहीं मांगते। यदि टेक्स्ट या ईमेल में कोई लिंक हो जो आपको अपरिचित लगे, तो उसपर क्लिक न करें।