New 5G Plans In Upcoming Months: 5G यूजर्स को झटका, बंद होंगे Jio-Airtel के फ्री प्लान्स

New 5G Plans In Upcoming Months: देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो और एयरटेल जल्द ही अपनी फ्री 5G सर्विस को बंद करने जा रही है। इस सर्विस के लिए यूजर्स को नए प्लान खरीदने होंगे। जानकारी के मुताबकि ये प्लान 4G के मुकाबले महंगे हो सकते हैं।
जियो-एयरटेल अपने यूजर्स को पिछले कुछ महीने से फ्री में 5जी सर्विस मुहैया करा रही है। इसकी उन्हें आदत सी पड़ गई है लेकिन यह आदत अब महंगी पड़ने वाली है। टेलीकॉम कंपनियां 5जी प्लान खरीदने के लिए यूजर्स को मजबूर कर देंगी। हालांकि अभी तक प्लान को लेकर कोई नई बात सामने नहीं आई है।
क्या है रिपोर्ट में...
Economic Times की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो और एयरटेल अपनी फ्री 5G सर्विस को जल्द बंद कर सकती है। इसके प्लान्स 4G प्लान्स की तुलना में 5 से 10 प्रतिशत महंगे हो सकते हैं।
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2024 के बीच में जियो और एयरटेल 5G प्लान लॉन्च कर सकती है।
1. 5G प्लान्स को खरीदने के लिए यूजर्स को 10 प्रतिशत तक ज्यादा राशि खर्च करना पड़ सकती है।
2. 4G की तुलना में 5G सर्विस में 30 प्रतिशत ज्यादा डेटा दिया जा सकता है।
3. वर्तमान में 4G प्लान्स में डेढ़GB से लेकर 3GB डेटा Per Day के प्लान्स मिलते हैं, वहीं 5G में 2GB से 4GB डेटा Per Day प्लान मिल सकते हैं।
इसके अलावा यह भी कहा गया है कि नए साल में कंपनियां 4G प्लान्स के रेट में भी इजाफा कर सकती है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS