Logo
New color variant of Realme Buds Air 6 launched: रियलमी ने अपने न्यूली लॉन्च Buds Air 6 के एक नए कलर वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। ये बड्स टोटल 40 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं।

New color variant of Realme Buds Air 6 launched: रियलमी ने हाल ही में अपने लेटेस्ट ईयरबड्स Buds Air 6 को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इन बड्स का एक नया कलर वेरिएंट “Royal Violet” को लॉन्च कर दिया है। यह बड्स  टोटल 40 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करते है। यहां हम इन बड्स के लेटेस्ट एडिशन की कीमत और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं।

Realme Buds Air 6 के स्पेशल एडिशन की कीमत 
रियलमी ने अपने नए Royal Violet कलर के बड्स को 3,099 रुपए में पेश किया है। लेकिन फर्स्ट सेल ऑफर में आप इन्हें केवल 2,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इन बड्स यह नया कलर ऑप्शन अब कस्टमर्स के लिए Flipkart और Realme वेबसाइट जैसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। खास बात है कि इन बड्स को चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर आपको 200 रुपए की एडिशनल बैंक छूट और 100 रुपए का अतिरिक्त कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

आपको बता दें, यह छूट केवल 22 जुलाई तक सीमित है और यह डिस्काउंट केवल Realme India वेबसाइट पर ही मान्य है। जबकि Flipkart Royal Violet Buds Air 6 को 2,999 रुपये में विज्ञापित करता है, उनकी वर्तमान लिस्टिंग में 3,099 रुपये की कीमत दिखाई गई है।

Realme Buds Air 6 स्पेक्स: 
Realme Buds Air 6 12.4mm ड्राइवर्स और क्लियर बास के लिए डायनामिक बास बूस्ट से लैस है। वे हाई-रेज़ वायरलेस ऑडियो सर्टिफाइड हैं और स्ट्रीमिंग के दौरान हाई ऑडियो क्वालिटी के लिए LHDC 5.0 ऑडियो डिकोडिंग का सपोर्ट करते हैं।

ईयरबड्स 50dB एक्टिव नॉइज कैंसलेशन और अडप्टेड नॉइज कैंसलेशन प्रदान करते हैं जो पर्यावरण के अनुसार एडजस्ट होते हैं। प्रत्येक ईयरबड में क्लीयर कॉल क्ववालिटी के लिए तीन माइक्रोफ़ोन हैं, और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 55ms लो लेंटेसी मोड है।

टच कंट्रोल के साथ 40 घंटे की बैटरी लाइफ 
Realme Buds Air 6 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ़ प्रदान करता है, ANC बंद होने पर अकेले ईयरबड्स से 10 घंटे तक उपयोग किया जा सकता है। वे आसान कनेक्टिविटी के लिए Google Fast Pair का भी सपोर्ट करते हैं। ये बड्स वॉटर रेजिस्टेंस के लिए  IP55-सर्टिफाइड है और इन बड्स में विभिन्न कार्यों के लिए टच कंट्रोल की सुविधा मिलती है। 

ये भी पढे़ः- Motorola Edge 50 Neo: लॉन्चिंग से पहले फोन की कीमत, कलर और मुख्य फीचर लीक; चेक करें डिटेल 

5379487