Logo
New Telecom Law: देश में नया टेलीकॉम नियम लागू हो चुका है। यदि ऐसे में आपके आधार कार्ड पर 9 से ज्यादा सिम पाए जाते हैं तो आपको 3 साल तक की जेल और 50 हजार का जुर्माना देना पड़ेगा। इसलिए आज ही चेक करें कि आपके नाम पर कितनी सिम एक्टिव हैं।

New Telecom Law: पूरे देश भर में नया टेलीकॉम एक्ट जारी हो चुका है। इस एक्ट के तहत अब एक व्यक्ति के अपने आधार कार्ड पर केवल 9 ही सिम को ले सकेगा। यदि यूजर्स इस नियम का पालन नहीं करते हैं, तो उनको जुर्माना भुगतना होगा। इतना ही नियमों का उल्लंघन करने पर आपको सजा भी हो सकती हैं। ऐसे में यदि आप भी कई सिम कार्ड को अपने आधार कार्ड पर एक्टिव करा चुकें हैं और आपको याद नहीं कि आप अभी तक कितने सिम कार्ड ले चुकें हैं तो चिंता की बात नहीं। यहां हम आपको एक ऐसा आसान ट्रिक बता रहे हैं जिसके जरिए आप मिनटों में पता कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितनी सिम एक्टिव है। आइए जानते हैं...

ऐसे चेक करें आपके नाम पर कितनी है सिम 

  • अपने नाम पर सिम कार्ड को चेक करने के लिए आपको सर्वप्रथम संचार साथी पोर्टल पर जाना होगा। 
  • यहां आपको सिटीजन सेंटर सर्विस में जाकर Know Your Mobile Connections पर क्लिक करना होगा। 
  • टैप करने के बाद फिर यहां अपने फोन नंबर को डालें। 
  • नंबर डालने के बाद कैप्चा कोड को भरकर सबमिट करें। 
  • जैसा ही आप इसे सबमिट करेंगे आपके नंबर पर एक ओटीटी सेंड किया जाएगा। 
  • यहां फिर आपको इस ओटीपी को फिल करना होगा। 
  • ओटीपी फिल करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। 
  • इस पेज पर आने के बाद आपको मोबाइल नंबर रिजस्टर्ड in your name के आगे 1,2,3 नंबर लिखा दिखाई देगा। 
  • इसके बाद आपको अपने नाम पर इस्तेमाल होने वाले सभी नंबर  9198xxxx9939 के तौर पर दिखाई देने लगेंगे। इस प्रकार आप कुछ ही मिनटों में जान सकते है कि आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव है। 

क्या है New Telecom Law? 
नए टेलीकॉम कानून के तहत एक व्यक्ति के नाम पर 9 से ज्यादा सिम कार्ड एक्टिव पाए जाते हैं, तो पहली बार यूजर्स को 50 हजार रुपए का जुर्माना भुगतना होगा। इसके अलावा यदि कोई नियमों का उल्लघंन बार-बार करता है तो उसको 2 लाख रुपए का जुर्माना देना होगा। साथ ही धोखाधड़ी या गलत तरीके से सिम कार्ड लेने वालों पर 50 लाख का जुर्माना और 3 साल तक की जेल का प्रावधान किया गया हैं। 

ये भी पढ़ेः- धांसू AI फीचर्स के साथ Oppo Reno 12F 5G लॉन्च: 120Hz AMOLED डिस्प्ले, डाइमेंशन 6300 सपोर्ट; कीमत मात्र इतनी 

5379487