पॉपुलर ब्रांड लाया धाकड़ EarBuds: मात्र 10 मिनट की चार्जिंग में 150 मिनट तक सुन सकेंगे song, जानें कीमत

Noise Air Buds Pro 6 Launched: Noise ने नए बड्स Air Buds Pro 6 को लॉन्च किया है। इसमें 49dB तक नॉइज़ कैंसलेशन की सुविधा के साथ 43 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है।;

Update: 2025-04-06 03:25 GMT
Noise Air Buds Pro 6 Launched in india with 43 hour battery life, know price, specs
Noise Air Buds Pro 6 भारत में लॉन्च।
  • whatsapp icon

Noise Air Buds Pro 6 Launched: Noise ने अपने Air Buds Series के नए और किफायती बड्स, Noise Air Buds Pro 6 को लॉन्च किया है। यह एक इन-ईयर स्टाइल्ड ईयरबड्स हैं, जिनमें 12.4 मिमी टाइटेनियम ड्राइवर्स हैं और ये Quad Mic Environmental Noise Cancellation Technology द्वारा संचालित हैं, जिससे कॉल क्वालिटी बेहतर होती है। इसमें 49dB तक नॉइज़ कैंसलेशन की सुविधा है और 43 घंटे की कुल प्लेबैक टाइम की सुविधा मिलती है। यहां हम इन लेटेस्ट ईडयरबड्स की कीमत और अन्य डिटेल के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें... 

Noise Air Buds Pro 6 के फीचर-स्पेसिफिकेशन्स
Noise Air Buds Pro 6 में स्पैटियल ऑडियो एक्सपीरियंस है और यह LHDC कोडेक को सपोर्ट करता है, जो 24-बिट हाई-क्वालिटी ऑडियो प्रदान करता है और SBC कोडेक की तुलना में 3x अधिक जानकारी ट्रांसमिट करता है।

Instacharge टेक्नोलॉजी के कारण, आप सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 150 मिनट का प्लेबैक टाइम प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें 50ms की लो लेटेंसी मोड, इन-ईयर डिटेक्शन, हाइपर सिंक कनेक्शन और IPX5 वॉटर रेसिस्टेंस जैसी सुविधाएं भी हैं। यह बड्स कुल 43 घंटे का प्लेबैक टाइम प्रदान करते है। 

कनेक्टिविटी के लिए बड्स में Bluetooth v5.3 की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा अन्य सुविधाओं के लिए इनमें टच कंट्रोल्स के साथ कॉल्स के लिए क्वाड माइक और एनवायरनमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन टेक्नोलॉजी और गूगल फास्ट पेयरिंग सपोर्ट मिलता है।  

कीमत और उपलब्धता:
Noise Air Buds Pro 6 स्लेट ब्लैक, निम्बस ग्रे और पेटल पिंक कलर्स में उपलब्ध है। इसकी कीमत Rs. 3499 है और यह Noise वेबसाइट और Amazon.in पर 9 अप्रैल 2025 से उपलब्ध होगा। अब यह Noise वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

Similar News