Noise Buds Connect 2: 50 घंटे की बैटरी लाइफ और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च, कीमत मात्र ₹999

Noise अपने नए ईयरबड्स Buds Connect 2 को लॉन्च किया है। ये ईयरबडस्ट 50 घंटे की बैटरी, Quad Mic ENC और IPX5 रेटिंग के साथ आता है। जानें कीमत।;

Update: 2024-11-22 02:08 GMT
Noise Buds Connect 2
Noise Buds Connect 2 मात्र 999 रुपए में लॉन्च।
  • whatsapp icon

Noise Buds Connect 2 Launch: नॉइस ने अपने नए Noise Buds Connect 2 ईयरबड्स को लॉन्च किया है। ये नॉइस बड्स न केवल शानदार फीचर्स से लैस हैं बल्कि बजट में भी फिट हैं। इसकी शुरुआती कीमत मात्र ₹999 रखी गई है। आइए इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Noise Buds Connect 2 के फीचर्स
ये ईयरबड्स 10mm ड्राइवर्स और Quad Mic Environmental Noise Cancellation तकनीक के साथ आते हैं, जिससे कॉल क्वालिटी और बेहतर हो जाती है। इसका डुअल-टोन डिजाइन और क्रोम फिनिश इसे प्रीमियम लुक देते हैं।

सबसे खास बात है इसकी बैटरी लाइफ। कंपनी दावा करती है कि ये ईयरबड्स 50 घंटे की कुल बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। साथ ही इसकी Instacharge तकनीक आपको मात्र 10 मिनट की चार्जिंग में 120 मिनट का प्लेटाइम देती है।

अन्य खासियतों की बात करें तो ये ईयरबड्स 40ms लो लेटेंसी मोड के साथ आते हैं, जो गेमिंग और वीडियो अनुभव को और बेहतर बनाते हैं। बड्स को तेजी से पेयर करने के लिए इसमें Hyper Sync तकनीक भी है। ये ईयरबड्स स्प्लैश और स्वेट रेसिस्टेंट के लिए IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं।

यह भी पढ़ें: 45 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ Noise Buds Nero लॉन्च, कीमत मात्र इतनी

इसके अलावा, Noise Buds Connect 2 में डुअल डिवाइस पेयरिंग की सुविधा भी मिलती है, जिसका मतलब है कि आप एक समय में इस बड्स को दो डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इसका वजन मात्र 43 ग्राम है।

Noise Buds Connect 2 की कीमत और उपलब्धता
Buds Connect 2 चार कलर ऑप्शन्स – मिंट ग्रीन, चारकोल ब्लैक, नेवी ब्लू और ट्रू पर्पल में उपलब्ध है। इच्छुक ग्राहक Noise की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart और Amazon पर इसे 999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

Similar News