Noise Master Buds: 44 घंटे की बैटरी वाले बड्स की पहली सेल शुरू, जानें कीमत और उपलब्धता 

Noise Master Buds: Noise के न्यूली लॉन्च ईयरबड्स Noise Master Buds की आज से भारत में सेल शुरू हो गई है।;

Update:2025-02-26 13:37 IST
Noise Master Buds: 44 घंटे की बैटरी वाले बड्स की पहली सेल शुरू, जानें कीमत और उपलब्धता।Noise Master Buds first sale start in india, know price speacification and more
  • whatsapp icon

Noise Master Buds: Noise ने हाल ही में अपने ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स, Noise Master Buds को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। अब इन ईयरबड्स  की भारत में बिक्री शुरू हो गई है। इच्छुक ग्राहक इन ईयरबड्स को अब सीधे Amazon India, gonoise.com, Reliance Digital, Croma, और Vijay Sales से खरीदने सकेंगे। यहां हम इन बड्स की कीमत और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें... 

Noise Master Buds: कीमत 
नॉइस के इन बॉस साउंड वाले ईयरबड्स को ₹7,999 की कीमत पर पर लॉन्च किया गया है। इन बड्स में Master Buds Onyx, Titanium, और Silver कलर ऑप्शन मिलते है। आज (26 फरवरी) से ग्राहक इन ईयरबड्स को खरीद सकते हैं। अब इन बड्सको खरीदने से पहले एक बार इनके फीचर्स और डिटेल पर एक नजर डाल लेते हैं। 

ये भी पढ़े-ः Blaupunkt Atomik OMG स्पीकर लॉन्च: 75W साउंड के साथ मिलेगी 12 घंटे की बैटरी; देखें कीमत

Noise Master Buds: स्पेसिफिकेशन 
नॉइस के इन नए ईयरबड्स के प्रत्येक बड्स का वजन 4.2 ग्राम है और ये ईरोगोनोमिक डिज़ाइन में आते हैं। जिसमें सुरक्षित फिट के लिए तीन सिलिकोन ईयर टिप आकार और एक पोर्टेबल चार्जिंग केस शामिल है। Bose के साथ मिलकर विकसित किए गए इन ईयरबड्स में 12.4mm PEEK+Titanium ड्राइवर्स के माध्यम से बैलेंस्ड ऑडियो प्रदान किया जाता है, जो Spatial Audio और LHDC 5.0 को सपोर्ट करते हैं। Adaptive ANC (49dB तक) बाहरी शोर को कम करता है, जबकि Bluetooth 5.3 ड्यूल डिवाइस कनेक्टिविटी और Google Fast Pair को सक्षम करता है।

ये  भी पढ़े-ः iQOO Neo 10R: 32MP सेल्फी कैमरा और ब्लू-व्हाइट डिजाइन के साथ जल्द होगा लॉन्च; कंपनी ने शेयर की डिटेल

ईयरबड्स 10 मिनट चार्ज करने पर 6 घंटे का प्लेबैक प्रदान करते हैं (इंस्टाचार्ज) और केस के साथ 44 घंटे तक चलते हैं। IPX5 रेटिंग पसीने से सुरक्षा प्रदान करती है, और 6-माइक ENC सिस्टम कॉल की स्पष्टता बढ़ाता है। गेमिंग के लिए लो लैटेंसी मोड, इन-ईयर डिटेक्शन और हाथों से मुक्त वॉयस कमांड (Siri/Google Assistant) जैसी सुविधाएं शामिल हैं। Noise Audio App ANC समायोजन और फर्मवेयर अपडेट की अनुमति देता है।

गेमिंग-विशेष सुविधाओं में लो लैटेंसी मोड शामिल है, जबकि Noise Audio App फर्मवेयर अपडेट और ANC कस्टमाइजेशन सक्षम करता है। हाथों से मुक्त वॉयस कमांड (Siri/Google Assistant) और इन-ईयर डिटेक्शन कार्यक्षमता को बढ़ाता है।

Similar News