Noise Master बड्स 11 फरवरी को होंगे लॉन्च: Bose के धांसू साउंड के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर; ब्रांड ने टीजर किया शेयर

Noise Master Buds: नॉइस अपने नए बड्स Master Buds को 11 फरवरी को लॉन्च करेगा। इन बड्स में Bose का धांसू साउंड के साथ कई नए फीचर्स मिलेंगे।;

Update:2025-02-03 18:03 IST
Noise Master बड्स 11 फरवरी को होंगे लॉन्च: Bose के धांसू साउंड के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर; ब्रांड ने टीजर किया शेयर।Noise Master Buds Launch in india on 11 feb with Sound by Bose
  • whatsapp icon

Noise Master Buds Launch Date: Noise भारतीय बाजार में अपने नए ईयरबड्स को पेश करने की तैयारी कर रहा है। इन नए बड्स को Noise Master Buds कहा जाएगा। ब्रांड ने हाल ही में अपने नए फ्लैगशिप मास्टर सीरीज की लॉन्च डेट की पुष्टि करते हुए इनका पहला टीजर शेयर किया है।  

इसके साथ ही कंपनी ने इन बड्स की फोटो भी शेय़र की है। जिससे इनके मुख्य फीचर्स से पर्दा उठ गया है। यहां हम इन लेटेस्ट बड्स की अब तक सामने आई डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें...  

Noise Master Buds की लॉन्च डेट 
नॉइस अपने नए Noise Master Buds को भारत में 11 फरवरी को पेश करेगा। कंपनी ने इन नए बड्स को Bose साउंड के साथ मिलकर डिजाइन किया है। जिससे यूजर्स को इनमें प्रीमियम ऑडियो क्वालिटी और एडवांस फीचर्स मिलेंगे। 

ये भी पढ़ेः- Whatsapp ला रहा नया फीचर: अब पर्सनल चैट्स में मिलेगी रिमाइंडर और मीटिंग्स शेड्यूल की सुविधा; जानें क्या होगा फायदा

Noise Master Buds के फीचर्स 
Noise के ऑडियो डिवाइसेज के लिए जाने वाली कंपनी Bose के साथ मिलकर आगामी Master Buds को लॉन्च करने जा रही है। Noise द्वारा साझा किए गए टीज़र इमेज पोस्टर से इनके डिज़ाइन के साथ ही Bose के सहयोग की पुष्टि भी हुई है। Noise Master Buds में “Sound by Bose” लिखा है, जो शायद ऑडियो ट्यूनिंग को संदर्भित करता है। इसके अलावा, इमेज में एक LED स्ट्रिप भी दिखाई दी है, जो संभवतः चार्जिंग केस का हिस्सा हो सकती है, जो केंद्र में स्थित है। यह घोषणा Airwave Max 5 वायरलेस हेडफ़ोन के लॉन्च के कुछ ही दिन बाद आई है।

हालांकि कंपनी ने अब तक इसके स्पेसिफिकेशन्स या कीमतों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, हम उम्मीद कर सकते हैं कि Noise Master Buds में ANC (Active Noise Cancellation) के साथ विभिन्न ऑडियो कोडेक्स होंगे, ताकि Bluetooth के जरिए उच्च गुणवत्ता का ऑडियो अनुभव मिल सकें। ये नए और बेहतर डिज़ाइन के साथ भी आ सकते हैं, लेकिन इस बारे में अभी तक सिर्फ अनुमान ही लगाए जा रहे हैं।


 

Similar News