Noise Origin: गोल AMOLED डिस्प्ले वाली वाटरप्रूफ स्मार्टवॉच पर 35% की भारी छूट; फ्लिपकार्ट पर मची लूट

Noise Origin smartwatch: क्या आप कोई ब्रांडेड घड़ी को तलाश रहे हैं, तो Noise Origin आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती हैं। यह घड़ी फ्लिपकार्ट पर इस समय भारी डिस्काउंट के साथ खरीद के लिए उपलब्ध है। यह टोटल 7 दिन के बैटरी रन टाइम के साथ आती हैं। चलिए अब घड़ी की कीमत और स्पेसिफिकेशन भी देख लेते हैं।
Noise Origin के फीचर्स
Noise Origin वॉच स्टेनलेस स्टील बिल्ड और कंटूर-कट डिज़ाइन के साथ आती है, जो आपको एक बेहतरीन लुक देता है। यह वॉच EN 1 प्रोसेसर से लैस है। घड़ी में बेहतर GUI, स्मूथ ट्रांज़िशन और 30% फास्ट प्रोसेसिंग पावर मिलती हैं। साथ ही घड़ी में एपेक्सविज़न AMOLED डिस्प्ले मिलता है।
ये भी पढ़ेः- Boult X45: 40 घंटे के प्लेटाइम वाले बड्स पर ₹4200 की तगड़ी छूट; फटाफट करें ऑर्डर
घड़ी में एडवांस्ड नॉइज़ हेल्थ सूट के साथ फिटनेस एज, रेडीनेस एनालिसिस और रिलैक्सेशन रिमाइंडर जैसी एडवांस हेल्थ सुविधाएं मिलती हैं। कंपनी का दावा है कि वॉच को सिर्फ 30 मिनट की फास्ट चार्जिंग से 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती हैं। इसके अलावा घड़ी टोटल 7 दिन की बैटरी रन टाइम के साथ आती हैं। इतना ही नहीं घड़ी में कॉल फ़ंक्शन के साथ टचस्क्रीन, फ़िटनेस और आउटडोर फीचर्स की सुविधा भी मिलती हैं।
Noise Origin की कीमत
फ्लिपकार्ट पर इस समय यह वॉच 35 प्रतिशत के तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीद के लिए उपलब्ध है। घड़ी की एमआरपी 9,999 रुपए है लेकिन आप इसे छूट के साथ केवल 6,499 रुपए में अपना बना सकते हैं। साथ ही घड़ी को एचडीएफसी बैंक कार्ड से खरीदने पर आपको 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। इतना ही नहीं आपको वॉच पर 300 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS