Logo
Nokia G42 5G Launched In New Variant: नोकिया ने भारत में अपने G42 4G स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपए से भी कम है। डिवाइस 6.56 इंच डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल कैमरा सहित कई अन्य धांसू फीचर्स के साथ आता है।

Nokia G42 5G Launched In New Variant: नोकिया ने अपने G42 4G स्मार्टफोन को भारत में सितंबर 2023 में लॉन्च किया था। उस समय, इसे 8GB+128GB कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 12,599 रुपए थी। बाद में, ब्रांड ने 16,999 रुपए की कीमत के साथ 8GB+256GB वेरिएंट को भारतीय बाजार में पेश किया। अब, ब्रांड ने भारत में G42 के 4GB+128GB वेरिएंट की घोषणा की है। इस नए वेरिएंट की कीमत 10 हजार रुपए से भी कम है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Nokia G42 5G का 4GB रैम वैरिएंट भारत में लॉन्च
नोकिया जी42 5G का लेटेस्ट 4GB रैम वेरिएंट 2GB वर्चुअल रैम और 128GB बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ आता है। यानी आपको इस फोन में टोटल 6GB रैम (विस्तारित होने पर) और 128GB स्टोरेज मिलेगा। कंपनी ने इस नए वेरिएंट की कीमत भारत में 9,999 रुपए रखी है। यह भारतीय बाजार में सबसे किफायती 5G फोन में से एक है।

नया वेरिएंट सो पर्पल और सो ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। यह 8 मार्च को अमेजन (Amazon) के माध्यम से भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा। अब, आइए इसके स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।

Nokia G42 5G के स्पेसिफिकेशन्स
नोकिया के इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का IPS LCD पैनल है जो HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। यह एंड्रॉयड 13 पर काम करता है और इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर है। डिवाइस को पहले ही एंड्रॉयड 14 ओएस अपग्रेड मिल चुका है और आने वाले साल में एंड्रॉइड 15 अपग्रेड मिलने की संभावना है। इसके अलावा, डिवाइस को अपग्रेड और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलने की भी पुष्टि की गई है।

G42 में हुड के नीचे स्नैपड्रैगन 480 प्लस चिपसेट है, जिसे LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन को पावर देने के लिए 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

यह भी पढ़ेंः लो जी... अब एक और खुलासा, ब्लेज कर्व का फ्रंट डिजाइन आया सामने, देखने के बाद हो जाएंगे फिदा

कैमरे भी दमदार
कैमरे के मोर्चे पर, नोकिया जी 42 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड, 5GB तक वर्चुअल रैम, फेस अनलॉक, एनएफसी, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक और ओजो प्लेबैक-सक्षम डुअल स्पीकर जैसे ऑप्शन्स हैं।

5379487