Nothing का cmf phone 1 हुआ सस्ता: मात्र 12,999 रुपए में बना लें अपना, चेक करें Offer

Smartphone Offer: फ्लिपकार्ट पर Nothing का cmf phone 1 अबतक की सबसे कम दाम में उपलब्ध है। इस फोन को आप महज 12,999 रुपए में खरीद सकते हैं।;

Update:2024-12-14 15:34 IST
cmf phone 1 फ्लिपकार्ट पर 12,999 रुपए में मिल रहा है।cmf phone 1 Discount Offer
  • whatsapp icon

Smartphone Offer: अगर आप कम दाम में एक नया स्टाइलिश स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए नथिंग का cmf phone 1 एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। यह डिवाइस दमदार फीचर्स के साथ आता है और दिखने में काफी खूबसूरत लगता है। सबसे खास बात ये है कि यह फोन इस दौरान फ्लिपकार्ट पर अबतक की सबसे कम दाम में मिल रहा है। तो आइए इसकी कीमत और खासियतों के बारे में जानते हैं।

cmf phone 1 हुआ सस्ता
यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर ₹14,999 की शुरुआती कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है, जो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन पर ₹2000 की छूट मिल रही है। जिसका लाभ लेकर ग्राहक इस फोन को 12,999 रुपए में खरीद सकते हैं। फोन को ₹528/महीने की शुरुआती EMI पर भी अपना बनाया जा सकता है।

cmf phone 1 Price

cmf phone 1 की खासियतें
इस फोन में 6.67 inch का Full HD+ Display दिया गया है, जो आपको बेहतरीन विजुअल अनुभव प्रदान करता है। यह डिवाइस Mediatek Dimensity 7300 5G Processor से लैस और इसमें 5000 mAh Battery मिलती है। हैंडसेट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

यह भी पढ़ें: 17 दिसंबर को आ रहा स्टाइलिश 5G फोन, कीमत होगी 8 हजार से कम

कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में आपको 16MP का फ्रंट कैंमरा मिलेगा, जिससे आप शानदार तस्वरीरें क्लिक कर सकते हैं।

Similar News