Nothing ला रहा धांसू हेडफोन: ट्रांसपैरेंट डिजाइन के साथ SGS डेटाबेस पर हुए लिस्ट!

Nothing Headphone launch soon in india Listed on SGS database with transparent design!
X
Nothing ला रहा धांसू हेडफोन: ट्रांसपैरेंट डिजाइन के साथ SGS डेटाबेस पर हुए लिस्ट!
Nothing Headphone: नथिंग अपना नथिंग फोन 3a को 4 मार्च को पेश करने की तैयारी में है। अब खबर है कि कंपनी इस हैंडसेट के साथ-साथ वायरलेस हेडफ़ोन को भी लॉन्च कर सकती है।

Nothing Headphone: टेक कंपनी नथिंग अपना नया धाकड़ फोन नथिंग 3a को 4 मार्च को पेश करने की तैयारी में है। अब खबर है कि कंपनी इस हैंडसेट के साथ-साथ वायरलेस हेडफ़ोन पर भी काम कर रही है। हाल ही में एसजीएस फ़िम्को सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में एक नएवायरलेस हेडफ़ोन की रेंज की जानकारी मिली है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इन लेटेस्ट हेडफोन को नथिंग फोन (3ए) सीरीज़ के साथ पेश कर सकती है।

नथिंग हेडफ़ोन SGS certification पर हुए लिस्ट
SGS सर्टिफिकेशन में इन हेडफोन को मॉडल नंबर 'B170' और सर्टिफिकेट नंबर 'FI-63316' लिस्ट किया गया है। हालांकि इन हेडसेट के फीचर्स का अभी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन सर्टिफिकेशन आनलाइन सामने आए लीक के मुताबिक इन हेडफ़ोन में 5 वीडीसी, 1ए (5W) चार्जिंग इनपुट, 35-डिग्री ऑपरेटिंग टेंप्रेचर और क्लास III सुरक्षा होगी।

ये भी पढ़े-ः Nothing Phone 3a: iPhone 16 जैसे डेडिकेटेड कैमरा बटन के साथ जल्द होगा लॉन्च; TRDA डेटाबेस पर हुआ लिस्ट

हालांकि, सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि नए हेडफ़ोन फ़िनलैंड में लॉन्च हो सकते हैं, जिसके बाद भारत सहित अन्य क्षेत्रों में रोलआउट किया जा सकता है। नथिंग के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए, वायरलेस हेडफ़ोन ब्रांड के सिग्नेचर ट्रांसपैरेंट डिजाइन को अपना सकते हैं, हालांकि यह आधिकारिक विवरण सामने आने तक अटकलें बनी हुई हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story