Nothing Phone 2 a 5G In Blue Color: नथिंग ने भारत में नथिंग फोन 2(ए) का नया ब्लू कलर वेरिएंट लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर लिस्ट है। यह हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो 5जी चिपसेट, 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप और 45W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आता है। आइए नथिंग फोन 2 ए के ब्लू कलर वेरिएंट की कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Nothing Phone 2 a 5G Blue Color Variant: भारत में कीमत, ऑफर और उपलब्धता
नथिंग फोन 2 (ए) का नया ब्लू कलर वेरिएंट कुल तीन वेरिएंट में आता है। इस फोन के बेस 8GB+ 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है। जबकि, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपए और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपए है।
Phone (2a) Blue | Designed for India.
— Nothing India (@nothingindia) April 29, 2024
First ever live sale.
Starting INR 19,999*
Day one offer.
Shop live on Flipkart, 2 May, 12 PM.
With exciting giveaways. pic.twitter.com/hoWini2q3K
हालांकि, कंपनी ने कहा कि यह स्मार्टफोन पहली सेल के दौरान 19,999 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट पर इसकी बिक्री 2 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस कीमत में 2,000 रुपए का एसबीआई ऑफर और ट्रेड-इन डील पर 2,000 रुपए का बढ़ा हुआ एक्सचेंज मूल्य शामिल है।
Nothing Phone 2 a 5G: स्पेसिफिकेशन
नथिंग फोन 2ए में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट और 1,300 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस प्रदान करता है।
यह भी पढ़ेंः Vivo Y18e Launch: 5,000mAh बैटरी और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ धांसू वीवो फोन, जानें कीमत
फोटोग्राफी के शौकीनों को इसमें डुअल 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप मिलता है। जबकि, शानदार सेल्फी लेने के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G सपोर्ट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और एनएफसी शामिल हैं।
नथिंग का यह पावरफुल फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, डिवाइस ग्लिफ इंटरफेस पेश करता है, जो यूजर्स को प्रकाश प्रभावों को अनुकूलित करने की अनुमति देता है।
यह भी पढ़ेंः लेजेंड्री Nokia 3210 फोन की 25 साल बाद धमाकेदार वापसी, जानें फीचर्स और कीमत
यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित नथिंग ओएस 2.5 पर चलता है, जिसे कंपनी ने तीन साल के एंड्रॉयड अपडेट और चार साल के सुरक्षा पैच देने का वादा करती है। कंपनी के लेटेस्ट नथिंगओएस 2.5.5 अपडेट ने चैटजीपीटी सपोर्ट जारी कर दिया है। चैटजीपीटी का इंटीग्रेशन यूजर्स को क्वीक और सुविधाजनक इंटरैक्शन के लिए होम स्क्रीन से सीधे चैटजीपीटी विजेट तक पहुंचने की अनुमति देता है।
इसके अतिरिक्त, यूजर्स चैटजीपीटी ऐप (ChatGPT app) के भीतर स्क्रीनशॉट और क्लिपबोर्ड टेक्स्ट को न्यू कंवर्सेसन में तेजी से कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं। हालांकि, यूजर्स को इन सुविधाओं का उपयोग करने से पहले चैटजीपीटी ऐप को अलग से डाउनलोड (ChatGPT app Download) करना आवश्यक है।