Nothing Phone 2 Price Cut In India: नथिंग अपने नए स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को जल्द ही मार्केट में पेश कर सकती है। इन सब के बीच नथिंग ने भारीतीय ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। पहले से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध नथिंग फोन 2 की कीमत कम हो गई है। यह डिवाइस कई दमदार फीचर्स से लैस है। ऐसे में अगर आप वैलेंटाइन डे के मौके के पर अपने पार्टनर को गिफ्ट के तौर पर एक मोबाइल फोन देना चाहते हैं तो आपके लिए ये बेहतरीन मौका हो सकता है। आइए नथिंग फोन 2 की नई कीमत पर एक नजर डालते हैं...
Nothing Phone 2 की कीमत हुई कम
ब्रांड ने अपने फोन 2 को दो स्टोरेज ऑप्शन- 12GB + 256GB और 12GB + 512GB में उपलब्ध करता है। हालांकि, कंपनी ने जिस फोन पर कटौती की है वह नथिंग फोन 2 के टॉप मॉडल यानी 512GB शामिल है। नथिंग ने इस फोन के 512GB स्टोरेज ऑप्शन को 59,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। लेकिन अब, यह स्मार्टफोन भारत में लोकप्रिय ई-रिटेलर फ्लिपकार्ट पर 19,000 रुपए की सीधी छूट के बाद 40,999 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा, सिटी क्रेडिट कार्ड धारक 1,500 रुपये तक की अलग से छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसी तरह एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड धारकों को 1,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
Nothing Phone 2 के स्पेसिफिकेशन
हैंडसेट की बात करें तो इसमें फुल HD+ रेजोल्यूशन, HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच की बड़ी LTPO AMOLED डिस्प्ले है। हुड के तहत, नथिंग फोन (2) क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 4,700mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ेंः मोटोरोला के धांसू सस्ते Smartphone की सेल शुरू, 6,000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 128GB स्टोरेज
कैमरे के मोर्चे पर, नथिंग फोन 2 के रियर में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। हैंडसेट एंड्रॉयड 13 OS आधारित Nothing OS 2 कस्टम स्किन आउट ऑफ बॉक्स पर चलता है। अन्य फीचर्स के तौर पर कंपनी इस फोन में 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग और 15W क्यूई वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, ब्लूटूथ 5.3, NFC और एक स्टीरियो स्पीकर सेटअप जैसे ऑप्शन्स शामिल हैं।