Nothing Phone 2a Launched In India: नथिंग निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत में आज (5 मार्च, 2024) को अपने नए स्मार्टफोन नथिंग फोन 2 ए को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट में पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 23,999 रुपए है। फोन को पावर देने के लिए पावरफुल 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो बेहतरीन बैटरी बैकअप प्रदान करती है।
Nothing Phone 2a की भारत में कीमत
नथिंग ने फोन 2 ए को भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट में पेश किया है। इसमें इसके बेस बेरिएंट (8GB+128GB) की कीमत 23,999 रुपए रखी गई है। जबकि, 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 25,999 रुपए और 27,999 रुपए है। लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने कहा है कि फोन पहली सेल के दौरान मात्र 19,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। डिवाइस की सेल 12 मार्च से शुरू होगी। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकेंगे।
Nothing Phone 2a के स्पेसिफिकेशन
नथिंग फोन 2 ए में 6.7 इंच का फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले है, जो HDR+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 10bit कलर एकुरेंसी और 1300nits पीक ब्राइटेनेस ऑफर करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है।
ब्रांड ने घोषणा की है कि नथिंग फोन 2ए 256 जीबी तक स्टोरेज और 12 जीबी रैम के साथ "कस्टम-बिल्ट" मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो प्रोसेसर पर चलेगा। डाइमेंशन 7200 प्रो एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसे TSMC द्वारा 2.8 गीगाहर्ट्ज़ की पीक CPU क्लॉक स्पीड और आर्म माली जी610 एमसी4 जीपीयू के साथ 2nd Gen 4nm process का उपयोग करके निर्मित किया गया है।
यह भी पढ़ेंः भारत में 6 मार्च को लॉन्च होगी रियलमी 12 सीरीज, प्री-बुक करने पर 3 हजार रुपए की बचत
फोटोग्राफी के मामले में, नथिंग फोन (2a) के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा कैमरा है। जबकि, सेल्फी के लिए इसमें 32MP सेल्फी स्नैपर है। डिवाइस में UltraXDR, मोशन कैप्चर, नाइट मोड, एक्शन मोड और पोर्ट्रेट ऑप्टिमाइजर जैसी विभिन्न सुविधाएं हैं।
यह भी पढ़ेंः 16GB रैम वाला OnePlus का ये 5G फोन हुआ 3000 रुपए सस्ता, यहां से जल्द करें ऑर्डर
स्मार्टफोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है और यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर आधारित नथिंग ओएस 2.5 पर चलता है। इसमें तीन साल का ओएस अपडेट और चार साल का सिक्योरिटी पैच मिलने की पुष्टि हुई है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर नथिंग फोन 2 ए में वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.3, डुअल 5जी और एनएफसी जैसे ऑप्शन शामिल हैं।