नथिंग ने अपने पावरफुल स्मार्टफोन नथिंग फोन (2a) प्लस का नया कम्युनिटी एडिशन लॉन्च किया है। यह नया फोन सिर्फ 1,000 यूनिट्स में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 29,999 रखी गई है। इस फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स नथिंग फोन (2a) प्लस के समान हैं, लेकिन इसमें कई खास फीचर्स शामिल हैं जो ग्लोबल कम्युनिटी से प्राप्त 900 से अधिक सबमिशन के आधार पर बनाए गए हैं। आइए इसकी उपलब्धता और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Nothing Phone 2a Plus Community Edition: कहां से खरीदें?
यह फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 29,999 रुपए रखी गई है। नथिंग फोन (2a) प्लस कम्युनिटी एडिशन ग्लोबल स्तर पर सिर्फ 1,000 यूनिट्स में ही उपलब्ध होगा। इच्छुक ग्राहक नथिंग की वेबसाइट पर जाकर इस फोन को खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ध्यान दें कि जो यूजर्स जल्दी रजिस्टर करेंगे उन्हें यह फोन प्राप्त हो सकता है।
Nothing Phone 2a Plus Community Edition का डिजाइन
नथिंग फोन (2a) प्लस कम्युनिटी एडिशन में बैक पैनल पर ग्रीन कलर का फॉस्फोरसेंट मटेरियल उपयोग किया गया है, जिससे अंधेरे में यह फोन हल्की रोशनी बिखेरता है। कंपनी का कहना है कि इस फीचर से फोन को अंधेरे में ढूंढना आसान होता है, और यह आपके मौजूद होने का संकेत भी दे सकता है।
इस फोन में छह खास वॉलपेपर शामिल किए गए हैं, जो कम्युनिटी के सहयोग से बनाए गए हैं। ये वॉलपेपर कनेक्टर्स, केबल्स, माइक्रोचिप्स और कम्पोनेंट्स का एक शानदार संग्रह प्रदान करते हैं, जो फोन के ट्रांसपैरेंट कवर से देखे जा सकते हैं। यह डिजाइन नथिंग के अनोखे टेक्सचर और रिफ्लेक्टिव एलिमेंट्स को दर्शाता है।
Nothing Phone 2a Plus Community Edition: ऐसे हैं स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 6.7 इंच का FHD+ OLED AMOLED डिस्प्ले है, जो 30-120Hz एडाप्टिव रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ आता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7350 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है, जिसे Mali-G610 GPU के साथ जोड़ा गया है।
कैमरे की बात करें तो, Nothing Phone 2a Plus में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का फ्रंट कैमरा है। यह Android 14 के साथ Nothing OS 2.6 ओएस पर काम करता है और इसे पावर देने वाला 5,000mAh की बैटरी है, जो 50W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।