Nothing Phone 2a Plus Launch: नथिंग ने फोन, बुधवार, 31 जुलाई को भारत में अपने नए- Phone 2a Plus को लॉन्च कर दिया। यह एस सीरीज का आखिरी डिवाइस है, जो नथिंग फोन (2a) का एक बेहतर वर्जन लॉन्च है। आइए जानते हैं कि इस नए फोन में क्या कुछ खास है...
Nothing Phone 2a Plus Launch: स्पेसिफिकेशन
नथिंग फोन (2a) प्लस में ग्लिफ इंटरफेस, हॉरिजॉन्टल पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल और ट्रांसपैरेंट बैक पैनल के निचले आधे हिस्से पर रनिंग केबल के साथ पुराने मॉडल का कॉम्पैक्ट डिजाइन बरकरार है। सबसे ज्यादा ध्यान देने योग्य बदलाव यह है कि डिवाइस में मेटैलिक फिनिश है जो इसे स्टैंडर्ड वेरिएंट से अलग बनाता है। रनिंग केबल भी ब्राइट मेटैलिक फिनिश में दिखती है और ब्लैक कलर वेरिएंट में यह डुअल-टोन लुक देती है।
Extra power, extra pixels, extra unique.
— Nothing India (@nothingindia) July 31, 2024
Phone (2a) Plus. Our most popular smartphone, now amplified.
Available to purchase from 7 August on Flipkart, Croma and Vijay Sales. pic.twitter.com/zEOYNUcAHg
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नथिंग फोन (2a) प्लस में सामने की तरफ पतले बेजेल्स और सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल कटआउट के साथ 6.7 इंच की OLED स्क्रीन है। इसमें FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस और एक इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
कैमरा सेटअप
नथिंग फोन (2a) प्लस में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP मेन सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। आगे की तरफ, सेल्फी कैमरा स्टैंडर्ड मॉडल पर 32MP स्नैपर से अपग्रेड होकर लेटेस्ट ऑफरिंग पर 50MP हो जाता है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के दौरान बेहतर पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है। यह अब 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें अल्ट्रा XDR, मोशन कैप्चर, नाइट मोड आदि जैसे फ़ीचर हैं।
Triple the fun.
— Nothing (@nothing) July 29, 2024
An upgraded 50 MP front camera joins two exceptional 50 MP rear sensors for Phone (2a) Plus. pic.twitter.com/oqDqF6h02G
नथिंग ने फोन (2a) प्लस स्टैंडर्ड मॉडल पर 7200 प्रो की तुलना में मीडियाटेक डाइमेंशन 7350 प्रो SoC द्वारा संचालित है।डिवाइस में 12GB RAM के साथ 8GB वर्चुअल RAM और 512GB तक स्टोरेज है। फोन की हीटिंग को कम करने के लिए एक एडवांस लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी है।
नए नथिंग फोन को पावर देने वाला 5,000mAh की बैटरी यूनिट है जो 50W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर के लिहाज से, यह Android 14 पर आधारित Nothing OS पर काम करता है। Nothing Phone (2a) Plus में डुअल 5G, WiFi-6, बैटरी हेल्थ टेक्नोलॉजी, IP54 रेटिंग जैसे अन्य फीचर्स के साथ भी आता है।
Nothing Phone (2a) Plus की कीमत
फोन की शुरुआती कीमत 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 27,999 रुपए है। जबकि 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है। डिवाइस मैटेलिक ग्रे और ब्लैक कलर ऑप्शन में 7 अगस्त से फ्लिपकार्ट, क्रोमा और विजय सेल्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने 2 हजार रुपए बैंक डिस्काउंट भी दे रही है।