Nothing Phone 2a Plus Sale Starts: नथिंग ने हाल ही में भारत में फोन (2a) प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किया है। अब, यह डिवाइस आधिकरिक तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। यह डाइमेंशन 7350 प्रो चिपसेट से लैस दुनिया का पहला फोन है। आइए कीमत, ऑफर और उपलब्धता के बारे में जानते हैं।

Nothing Phone 2a Plus Sale Starts: कीमत, ऑफर
नथिंग फोन (2a) प्लस की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 27,999 रुपए और 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 29,999 रुपए है। यह दो कलर ऑप्शन: ब्लैक और मैटेलिक ग्रे में आता है। पहली सेल में कंपनी इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को चुनिंदा बैंक कार्ड का उपयोग करने पर 2,000 रुपए की छूट का लाभ दे रही है। इच्छुक ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, क्रोमा, विजय सेल्स और अन्य रिटेल पार्टनर्स के जरिए खरीद सकते हैं।

Nothing Phone 2a Plus Sale Starts: स्पेसिफिकेशन
नथिंग फोन (2a) प्लस में सामने की तरफ 6.7 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स ब्राइटनेस है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह स्मार्टफोन डाइमेंशन 7350 प्रो चिपसेट से लैस आता है, जिसे LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

डिवाइस में 50W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। हालांकि कंपनी फोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं दे रही है। ऐसे में आपको चार्जर खरीदने के लिए अलग से पैसे खर्च करने होंगे। यह नथिंग ओएस 2.6 के साथ एंड्रॉयड 14 पर चलता है और इसे तीन एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड और चार साल के सुरक्षा पैच अपडेट प्राप्त होंगे। फोन IP54 रेटिंग है और यह गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।

कैमरा सेटअप
नथिंग का यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का Samsung S5KGN9 सेंसर और 50 मेगापिक्सल का Samsung S5KJN1 अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का सेंसर है।

अन्य खासियतों में नथिंग फोन (2a) प्लस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर, एक लीनियर मोटर, NFC, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.3 शामिल हैं। इसका डायमेंशन 161.7 x 76.3 x 8.55mm और वजन 190 ग्राम है।