Logo
Nothing Phone 3: नथिंग का नया स्मार्टफोन Nothing Phone 3 जुलाई 2025 के आखिरी तक लॉन्च हो सकता है। इसकी पुष्टि कंपनी के CEO Carl Pei ने की है।

Nothing Phone 3 Launched Timeline: दिग्गज टेक ब्रांड नथिंग अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone 3 को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में, कंपनी के फाउंडर और CEO Carl Pei ने कन्फर्म किया है कि कंपनी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone 3 आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा। 

बता दें, 2023 में आए Nothing Phone 2 का यह सक्सेसर पहले 2024 में आने की उम्मीद थी, लेकिन उस वक्त ब्रांड ने मिड-रेंज Phone 2a और Phone 2a Plus लॉन्च किए थे। अब उम्मीद है कि यह नया हाई-एंड फोन भी अपने पुराने फोनों की तरह ट्रांसपेरेंट बैक पैनल और Glyph लाइटिंग के साथ आएगा। साथ ही, इसमें कुछ AI-पावर्ड फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं। जैसा कि Carl Pei ने हिंट दिया है कि कंपनी पर्सनलाइज़्ड AI फीचर्स पर फोकस कर रही है।

ये भी पढ़े-ः Samsung Galaxy S24 यूजर्स की मौज: हफ्तेभर के ब्रेक के बाद One UI 7 अपडेट फिर से शुरू, जानें क्या है नया  

Nothing Phone 3 की लॉन्च टाइमलाइन
सीईओ Carl Pei ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक यूज़र के सवाल का जवाब देते हुए फोन की लॉन्चिंग टाइमफ्रेम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि Nothing Phone 3 को Q3 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इसका मतलब है कि यह स्मार्टफोन  जुलाई से सितंबर 2025 के बीच मार्केट में एंट्री कर सकता है।  

इसके अलावा, कंपनी ने अपने पिछले स्मार्टफोन्स जैसे- नथिंग Phone 1 को 21 जुलाई 2022 को लॉन्च किया, जबकि Phone 2 भारत में 11 जुलाई 2023 को आया था। यदि ब्रांड जुलाई में स्मार्टफोन को लॉन्च करने के ट्रेंड को बरकरार रखता है, तो उम्मीद की जा रही है कि Phone 3 भी जुलाई 2025 के आसपास ही दस्तक देगा।

ये भी पढ़े-ः 19 दिन चलने वाली घड़ी ला रहा Amazfit: मिलेगा Alexa सपोर्ट, AMOLED डिस्प्ले और 160 वर्कआउट मोड

फिलहाल आने वाले हैंडसेट Nothing Phone 3 के स्पेसिफिकेशन अभी तक ऑनलाइन सामने नहीं आए हैं। इसलिए इस फोन से जुड़ी अभी अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन तब तक इसके उत्तराधिकारी Nothing Phone 2 के फीचर्स पर एक नजर डाल लेते है, ताकि संभावित फीचर्स का अनुमान लगाया जा सकें।  

Nothing Phone 2 के फीचर्स (संभावित तुलना के लिए) 
बाजार में मौजूद Nothing Phone 2 स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन है। साथ ही, यह डिवाइस 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज से लैस है। 

नथिंग फ़ोन 2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। हैंडसेट में 4,700mAh की बैटरी है जो 47W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
 

CH Govt mp Ad
5379487