Nothing Phone 3 Launched Timeline: दिग्गज टेक ब्रांड नथिंग अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone 3 को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में, कंपनी के फाउंडर और CEO Carl Pei ने कन्फर्म किया है कि कंपनी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone 3 आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा।
बता दें, 2023 में आए Nothing Phone 2 का यह सक्सेसर पहले 2024 में आने की उम्मीद थी, लेकिन उस वक्त ब्रांड ने मिड-रेंज Phone 2a और Phone 2a Plus लॉन्च किए थे। अब उम्मीद है कि यह नया हाई-एंड फोन भी अपने पुराने फोनों की तरह ट्रांसपेरेंट बैक पैनल और Glyph लाइटिंग के साथ आएगा। साथ ही, इसमें कुछ AI-पावर्ड फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं। जैसा कि Carl Pei ने हिंट दिया है कि कंपनी पर्सनलाइज़्ड AI फीचर्स पर फोकस कर रही है।
ये भी पढ़े-ः Samsung Galaxy S24 यूजर्स की मौज: हफ्तेभर के ब्रेक के बाद One UI 7 अपडेट फिर से शुरू, जानें क्या है नया
Nothing Phone 3 की लॉन्च टाइमलाइन
सीईओ Carl Pei ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक यूज़र के सवाल का जवाब देते हुए फोन की लॉन्चिंग टाइमफ्रेम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि Nothing Phone 3 को Q3 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इसका मतलब है कि यह स्मार्टफोन जुलाई से सितंबर 2025 के बीच मार्केट में एंट्री कर सकता है।
Q3
— Carl Pei (@getpeid) April 18, 2025
इसके अलावा, कंपनी ने अपने पिछले स्मार्टफोन्स जैसे- नथिंग Phone 1 को 21 जुलाई 2022 को लॉन्च किया, जबकि Phone 2 भारत में 11 जुलाई 2023 को आया था। यदि ब्रांड जुलाई में स्मार्टफोन को लॉन्च करने के ट्रेंड को बरकरार रखता है, तो उम्मीद की जा रही है कि Phone 3 भी जुलाई 2025 के आसपास ही दस्तक देगा।
ये भी पढ़े-ः 19 दिन चलने वाली घड़ी ला रहा Amazfit: मिलेगा Alexa सपोर्ट, AMOLED डिस्प्ले और 160 वर्कआउट मोड
फिलहाल आने वाले हैंडसेट Nothing Phone 3 के स्पेसिफिकेशन अभी तक ऑनलाइन सामने नहीं आए हैं। इसलिए इस फोन से जुड़ी अभी अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन तब तक इसके उत्तराधिकारी Nothing Phone 2 के फीचर्स पर एक नजर डाल लेते है, ताकि संभावित फीचर्स का अनुमान लगाया जा सकें।
Nothing Phone 2 के फीचर्स (संभावित तुलना के लिए)
बाजार में मौजूद Nothing Phone 2 स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन है। साथ ही, यह डिवाइस 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज से लैस है।
नथिंग फ़ोन 2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। हैंडसेट में 4,700mAh की बैटरी है जो 47W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।