Nothing Phone 3a: iPhone 16 जैसे डेडिकेटेड कैमरा बटन के साथ जल्द होगा लॉन्च; TRDA डेटाबेस पर हुआ लिस्ट

Nothing Phone 3a: टेक ब्रांड नथिंग अपने अगले मिड-रेंज स्मार्टफोन, Nothing Phone (3a) को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी इस हैंडसेट को 4 मार्च को होने जा रहे अपकमिंग इवेंट में पेश करेगी। लॉन्च इवेंट से पहले Nothing Phone (3a) को अब टीआरडीए सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखाई दिया है, जो इसके नाम और मॉडल नंबर की पुष्टि करता है। हालांकि इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी भी कोई विशेष जानकारी सामने नहीं आई है।
टीआरडीए लिस्टिंग डिवाइस को मॉडल नंबर A059 के साथ लिस्ट किया गया है और "फोन (3ए)" नाम की पुष्टि की गई है। हाल ही में आए लीक और टीज़र ने इस फोन के फीचर्स की कुछ जानकारी प्रदान की है। यहां हम इस हैंडसेट की अब तक सामने आई सभी डिटेल्स के बारें में बता रहे हैं।
Nothing Phone (3a) की लीक डिटेल्स
नथिंग द्वारा शेयर किए गए टीज़र के मुताबिक, यह अपकमिंग हैंडसेट iPhone 16 सीरीज़ की तरह एक डेडिकेटेड कैमरा बटन के साथ डेब्यू कर सकता है। इसके अलावा, फोन (3ए) में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है। डिवाइस को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 एसओसी द्वारा संचालित किया जा सकता है, जो रोजमर्रा के कार्यों और हल्के गेमिंग के लिए विश्वसनीय प्रदर्शन प्रदान करेगा।
डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की अफवाह है, जिसमें एक टेलीफोटो लेंस भी शामिल है - जो नथिंग फोन के लिए पहली बार है। फोन (3ए) के पिछले हिस्से पर एक ग्लाइफ इंटरफेस भी होगा। साथ ही फोन को पावर देने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS