Nothing phone bringing new update: नथिंग यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है। ब्रांड अपने नथिंग फोन लाइनअप के लिए अगले ऑपरेटिंग अपडेट Nothing OS 3.0 की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। यह अपडेट आगामी सितंबर 2024 को लॉन्च होने जा रहा है। इसमें कई नए फीचर और अपग्रेड शामिल होंगे। आपको बता दें, इसकी जानकारी ऑफिशयली तौर पर खुद कंपनी के सीईओ कार्ल पेइ ने अपडेट का फर्स्ट लुक शेयर करके दी है।
Nothing OS 3.0 में खास बात होगी कि इसमें लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन के लिए कई ऑप्शन्स को शामिल किया जाएगा। इसमें यूजर्स को तीन अलग-अलग स्क्रीन स्टाइल लॉक के ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें डिफॉल्ट, क्लॉक+विजेट्स और एक्सपैंडेड विजेट एरिया शामिल है। अपडेटेड फीचर के डिफॉल्ट स्टाइल में सिर्फ टाइम और डेट दिखाई देगी। वहीं क्लॉक+विजेट्स स्टाइल में यूजर्स अपनी पसंद की विजेट्स को एड कर सकेंगे। जबकि एक्सपैंडेड एरिया के अंदर उपयोगकर्ता और भी ज्यादा विजेट्स को जोड़ सकेंगे।
अपडेट में शामिल होंगे ये अन्य फीचर
Nothing के अपडेट फीचर OS 3.0 में लॉक कस्टमाइजेशन के साथ कुछ अन्य फीचर को भी शामिल किया जा सकता है। इनमें नई थीम, वॉलपेपर, बेहतर परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी समेत अपडेटेड सिस्टम ऐप्स और बग फिक्स भी शामिल है।
Nothing OS 3.0 का अपडेट नथिंग फोन 1 के अलावा नथिंग फोन 2 और Nothing Phone 2a के लिए भी रिलीज किए जाने की उम्मीद है। Nothing OS 3.0 उन उपयोगकर्ताओं के लिए अच्छा साबित होगा जो Nothing फोन को पर्सनलाइज करना चाहते हैं।
CEO ने क्या कहा?
कंपनी के सीईओ कार्ल पीइ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Nothing OS 3.0 का फर्स्ट लुक के कुछ फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में कार्ल पीइ ने लिखा है कि मैं इस अपडेट के लीक के लिए पूरी टीम से एडवांस में मांफी मांगता हूं लेकिन मैं बेहद उत्साहित हूं।
य़े भी पढ़ेः- iQOO 13 की जल्द होगी एंट्री: लॉन्चिंग से पहले डिज़ाइन, स्पेसिफिकेशन हुए लीक