CMF Phone 2 Pro: Nothing के सब-ब्रांड CMF अपना साल का सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट 28 अप्रैल करने जा रहा है। कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पुष्टि की है कि इस इवेंट में CMF Phone 2 Pro को पेश किया जाएगा, जो CMF के स्मार्टफोन लाइन-अप का अगला फ्लैगशिप फोन होगा, साथ ही कुछ नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स भी पेश किए जाएंगे। टीज़र से संकेत मिले हैं कि इस बार डिज़ाइन में सुधार और कैमरा हार्डवेयर में अपग्रेड किए गए हैं, लेकिन कंपनी ने अभी तक पूरी जानकारी जारी नहीं की है।
CMF Phone 2 Pro: क्या उम्मीद की जा सकती है?
CMF Phone 2 Pro का डिजाइन कुछ हद तक चौंकाने वाला है, क्योंकि कंपनी ने पिछले साल कोई "Pro" मॉडल लॉन्च नहीं किया था। CMF Phone 1, जिसे जुलाई 2024 में लॉन्च किया गया था, अब तक का केवल एकमात्र CMF-ब्रांडेड स्मार्टफोन था। "Pro" संस्करण का पेश किया जाना यह संकेत दे सकता है कि एक सामान्य CMF Phone 2 भी बाद में लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़े-ः Realme कल ला रहा दो धाकड़ 5G फोन: 6,000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, कीमत भी होगी कम
प्रारंभिक लीक से कुछ प्रभावशाली अपग्रेड्स की जानकारी मिल रही है। CMF Phone 2 Pro में 6.77-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा, और यह MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। फोन Nothing OS 3.1 के साथ एंड्रॉयड 15 पर आधारित होगा और IP64 रेटिंग के साथ आएगा। बैटरी क्षमता 5,000mAh हो सकती है, जिसमें 50W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
कैमरा सेटअप के बारे में अफवाहें हैं कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। ऊपर दिखाए गए लीक रेंडर से यह फोन सोशल प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है।
अन्य डिवाइसेस भी लॉन्च होंगे
स्मार्टफोन के साथ-साथ, CMF तीन नए ऑडियो प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करेगा — CMF Buds 2, CMF Buds 2a, और CMF Buds 2 Plus। ये नए प्रोडक्ट्स CMF के मौजूदा TWS पोर्टफोलियो को और विस्तार देंगे, जिसमें पहले से ही CMF Buds Pro 2 मौजूद हैं।