Nubia Mavricks 5G Smartphone Launched: नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नूबिया ने चीनी बाजार में एक नया पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो प्रीमियम लुक और कुछ प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन वाला एक किफायती 5G स्मार्टफोन है। यह नया स्मार्टफोन Mavricks 5G है, जिसकी कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन की जानकारी हम यहां दे रहे हैं।
Nubia Mavricks 5G के स्पेसिफिकेशन
नूबिया मावरिक्स 5जी स्मार्टफोन में 6.56 इंच HD+ डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 240Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करता है। हुड के तहत, फोन में यूनिसोक टी760 प्रोसेसर है, जिसे 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस फोन में पावरफुल 5,000mAh की बड़ी बैटरी पैक है, जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ेंः Realme P1, P1 Pro की भारत में लॉन्च डेट कंफर्म, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन भी आए सामने
कैमरे की बात करें तो आपको नूबिया के इस दमदार स्मार्टफोन में एआई कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी और एक नियोविजन एआई इमेजिंग सिस्टम सपोर्ट वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है। यानी आप इस फोन में बेहतरीन फोटोग्राफी करने के साथ-साथ हाई क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह स्मार्टफोन MyOS पर काम करता है और कंपनी फोन के साथ 48 महीने की वारंटी ऑफर कर रही है।
यह भी पढ़ेंः 24 अप्रैल को लॉन्च होगा iQOO Z9 Turbo, जानें स्पेसिफिकेशन
Nubia Mavricks 5G की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में पेश की है। इसमें इसके बेस वेरिएंट 6GB/256GB की कीमत 799 युआन ($110, लगभग 9,375 रुपए) है। जबकि, अन्य दो वेरिएंट 8GB/256GB और 12GB/256GB की कीमत क्रमशः 999 युआन ($138, लगभग 11,722 रुपए) और 1199 युआन ($166, लगभग 14,069 रुपए) है। चीन में यह डिवाइस JD.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। फिलहाल, इस फोन को अन्य बाजारों में लॉन्च किए जाने को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।