Logo
Nubia new smartphone launched soon: Nubia 23 जुलाई को अपने दो नए फोन Z60S Pro और Z60 Ultra का Leading Edition लॉन्च करने के लिए तैयार है। ये हैंडसेट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर बेस्ड होंगे।

Nubia new smartphone launched soon: Nubia अपने लेटेस्ट फोन Z60S Pro and the Z60 Ultra Leading Edition को 23 जुलाई को चीनी मार्केट में लॉन्च करने के लिए तैयार है। ब्रांड इस फोन को पिछले साल जुलाई में लॉन्च Z50S Pro के उत्तराधिकारी के तौर पर पेश करेगा। यह फोन ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर आधारित होगा। चलिए अब फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारें में विस्तार से जानते हैं। 

Nubia Z60S Pro and the Z60 Ultra Leading Edition के स्पेसिफिकेशन 
Z60S Pro और Z60 Ultra लीडिंग एडिश फोन टू-वे सैटेलाइट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और रियल-टाइम टू-वे सैटेलाइट कॉलिंग प्रदान करता है। फोन ने 19 जून को वाई-फाई एलायंस सर्टिफिकेशन पास कर लिया है, जो पुष्टि करता है कि फोन सैटेलाइट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।

यह भी पता चलता है कि ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर आधारित होगा। हालांकि इस समय हमारे पास नूबिया Z60S प्रो के बारे में अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन इस अपकमिंग फोन के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन का पता लगाने के लिए हम पिछले मॉडल को देख सकते हैं। आइए Nubia Z50S प्रो के स्पेसिफिकेशन पर भी एक नजर डाल लेते हैं। 

Nubia Z50S प्रो के स्पेसिफिकेशन 
नूबिया Z50S प्रो की कीमत 3,699 युआन (लगभग 42,573 रुपए) है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित है। यह फोन 256GB स्टोरेज और 12GB RAM, 1TB और 12GB RAM, 1TB और 16GB RAM के साथ आता है। आगे की तरफ, फोन में 6.8″ 1260 x 2800 AMOLED डिस्प्ले है जिसमें सेंटर पंच-होल सेल्फी कैमरा, लगभग एक समान बेज़ेल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।

पीछे की तरफ, फोन में एक बड़ा गोलाकार कैमरा आइलैंड है जिसमें तीन कैमरे हैं - OIS के साथ 50MP 35mm 1/1.49″ मुख्य सेंसर, OIS के साथ 8MP 80mm 1/4.4″ टेलीफ़ोटो और OIS के बिना 50MP 13mm 1/2.88″ अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। फोन कंपनी के MyOS पर चलता है और इसे Android 13 के साथ लॉन्च किया गया है।

खास तौर पर, कंपनी इवेंट में एक और फोन की घोषणा करेगी - नूबिया Z60 अल्ट्रा लीडिंग एडिशन। यह फोन कथित तौर पर IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस को सपोर्ट करता है और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 द्वारा संचालित है। यूजर्स को फ्रंट में कंपनी की 6 जेनरेशन की अंडर-स्क्रीन कैमरा तकनीक भी मिलेगी। पोस्टर से यह भी पुष्टि होती है कि फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी होगी।

ये भी पढ़ेः- Vivo ला रहा Zeiss कैमरा लेंस वाले दो धांसू फोन: स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC के साथ मिलेगा 120Hz रिफ्रेश रेट; जानें फीचर 

5379487