Nubia Watch GT: AMOLED डिस्प्ले और 15 दिनों की लंबी बैटरी के साथ लॉन्च, देखें कीमत 

Nubia Watch GT Launched: Nubia  ने अपनी नई स्मार्टवॉच Nubia Watch GT को लॉन्च कर दिया है। यह घड़ी 15 दिनों की बैटरी के और कई एडवांस AI फीचर्स के साथ आती है।;

Update:2024-11-22 09:58 IST
Nubia Watch GT लॉन्च हुई।Nubia Watch GT Launched
  • whatsapp icon

Nubia Watch GT Launched: चीनी टेक ब्रांड Nubia  ने आधिकारिक तौर पर अपनी नवीनतम स्मार्टवॉच Nubia Watch GT को लॉन्च कर दिया है। घड़ी में आकर्षक डिजाइन के साथ एडवांस AI सुविधाएं और प्रभावशाली हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स मिलते है। ब्रांड ने इस घड़ी को चीनी मार्केट में 699 युआन (लगभग 8,149 रुपए) की कीमत पर पेश किया है।  

Nubia Watch GT के स्पेसिफिकेशन
नूबिया वॉच GT में एक फ्यूचरिस्टिक और आकर्षक डिज़ाइन है, जो मेटल और ट्रांसपैरेंट ग्लास के साथ आता है। इसमें 1.43 इंच का AMOLED गोलाकार डिस्प्ले है, जो 466 x 466 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन और 326 PPI की पिक्सल डेनसिटी प्रदान करता है। डिस्प्ले 87% स्क्रीन-टू-बॉडी रेटियो के साथ आती है, जो एक इमर्सिव विज़ुअल एक्सपीरियंस सुनिश्चित करती है। यह हमेशा ऑन डिस्प्ले मोड का भी सपोर्ट करती है, जिससे इंस्टेंटली टाइम और सभी जरूरी नोटिफिकेशन देखें जा सकते हैं।  

ये भी पढ़ेः- Noise Buds Connect 2: 50 घंटे की बैटरी लाइफ और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च, कीमत मात्र ₹999

वॉच GT में Tencent Hunyuan AI लार्ज मॉडल इंटीग्रेशन की सुविधा है, जो ट्रांसफॉर्मर न्यूरल नेटवर्क आर्किटेक्चर पर आधारित एक अत्याधुनिक AI है। यह घड़ी कई एडवांस फीचर्स के साथ आती है, जिसमें चीनी भाषा  का कॉम्पोजिशन (रचना), कठिन संदर्भों में लॉजिकल तर्क देना, और सटीक कार्य निष्पादन जैसी सुविधाएं शामिल है। वॉच में एक AI हेल्थ लार्ज मॉडल भी है जो बेहतर परिशुद्धता के साथ मेट्रिक्स का विश्लेषण करके हेल्थ मॉनिटरिंग को बढ़ाता है। 

ये भी पढ़े-ः Prime Video का कोरियाई चैनल K लॉन्च: मात्र 1 रुपए में महीने भर मिलेगा Korean एंटरटेनमेंट का मजा, ऐसे उठाएं फायदा  

100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड 
स्मार्टवॉच 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है, जो इसे फिटनेस के शौकीनों के लिए एक बेहतर ऑप्शन बनाती है। यह डुअल-फ़्रीक्वेंसी स्वतंत्र GPS से लैस है, जो बाहरी गतिविधियों की सटीक ट्रैकिंग सुनिश्चित करता है।

15 दिनों की लंबी बैटरी 
Nubia Watch GT में IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग भी है। इसके अतिरिक्त, यह इन्टेलीजेंट एनालिसिस द्वारा सपोर्टेड हार्ट स्पीड, एक्टिविटी लेवल और  हेल्थ मेट्रिक्स मॉनिटरिंग करने के लिए AI हेल्थ मॉडल के साथ आता है। स्मार्टवॉच 450mAh की बैटरी द्वारा संचालित है जो डिवाइस को क्लासिक उपयोग स्थितियों के तहत 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ़ प्रदान करती है।

Similar News