Logo
Nubia Z70 Ultra फोन 21 नवंबर को लॉन्च होगा। इसमें AI फीचर्स, 1.5K फुल-स्क्रीन डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी जैसे दमदार स्पेसिफिकेशन्स होंगे।

ZTE अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nubia Z70 Ultra को 21 नवंबर को लॉन्च करने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले, इस फोन के रेंडर्स और प्रमुख फीचर्स Weibo पोस्ट के जरिए सामने आए हैं। इसका डिजाइन पिछले मॉडल Z60 Ultra Leading Version पर आधारित है, लेकिन इसमें कई नए बदलाव किए गए हैं।

Nubia Z70 Ultra में नए बदलाव
कैमरे की बात करें तो प्राइमरी कैमरा को डिवाइस के ऊपरी बाईं ओर शिफ्ट किया गया है, जबकि अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा अब पहले के टेलीफोटो लेंस की पोजिशन पर है। टेलीफोटो लेंस अब एक छोटे आकार में उपलब्ध होगा, लेकिन इसमें पेरिस्कोप लेंस और 100x डिजिटल जूम की सुविधा मिलेगी। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा वेरिएबल अपर्चर के साथ, अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

AI फीचर्स
Nubia Z70 Ultra में कई AI फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसमें टाइम मैनेजमेंट टूल्स, बिना कीबोर्ड के डिवाइस को चलाने की सुविधा, और वीचैट कॉल्स के लिए रियल-टाइम ट्रांसलेशन शामिल होंगे। यह फीचर पहली बार किसी स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा। साथ ही, इसमें वेकल-मशीन इंटरैक्शन और टच इंटरैक्शन जैसे एडवांस फीचर्स भी शामिल हैं।

शानदार डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 1.5K होल-लेस ट्रू फुल-स्क्रीन डिस्प्ले होगी। यह 6.85 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ आएगी, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स ब्राइटनेस, और 430 PPI पिक्सल डेंसिटी मिलेगी। इसके अलावा, इसमें AI ट्रांसपेरेंसी एल्गोरिदम 7.0 और इंडिपेंडेंट पिक्सल ड्राइवर का उपयोग किया गया है, जिससे स्क्रीन की लाइट ट्रांसमिटेंस बेहतर होगी।

यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे LPDDR5X रैम, और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। डिवाइस Nebula AIOS पर काम करेगा और इसमें 6000mAh बैटरी होगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, यह फोन IP68 और IP69 वाटर-डस्ट रेजिस्टेंस के साथ भी आएगा।

इस दिन होगा लॉन्च
Nubia Z70 Ultra का लॉन्च इवेंट 21 नवंबर को होगा, जिसमें इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा होगा।

5379487