Logo
Nubia ने आखिरकार अपने पावरफुल स्मार्टफोन Z70 Ultra को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया। यह डिवाइस जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है। यहां जानें डिटेल।

Nubia Z70 Ultra Launch: नूबिया ने अपने नए स्मार्टफोन Z70 Ultra को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह फोन पहले चीन में पेश किया गया था और अब इसे दुनिया भर के यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। शानदार डिजाइन और दमदार फीचर्स से लैस यह स्मार्टफोन ब्लैक, येलो और ब्लू स्टार्री नाइट एडिशन में आता है। आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं।

Nubia Z70 Ultra: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
नूबिया Z70 Ultra में 6.85-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। यह फोन 10-बिट कलर डेप्थ और 100% DCI-P3 कलर गैमट सपोर्ट करता है, जो इसे विजुअल्स के मामले में प्रीमियम बनाता है। यह फोन Snapdragon 8 Elite 3nm चिपसेट के साथ आता है, जो बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान कराता है। इसके साथ 12GB, 16GB और 24GB LPDDR5X रैम के ऑप्शन हैं, और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 256GB से 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है।

कैमरा सेटअप
Nubia Z70 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP Sony IMX906 सेंसर (OIS और वेरिएबल अपर्चर के साथ), 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू) और 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (OIS के साथ) शामिल है। सामने की तरफ इस फोन में 16MP अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा है।

यह भी पढ़ें:Oppo ने Reno 13 फोन को किया लॉन्च: शानदार डिस्प्ले के साथ मिलेगा दमदार कैमरा, जानें कीमत-फीचर्स

यह स्मार्टफोन 6150mAh की बैटरी के साथ आता है और इसमें 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्य खासियतों के रूप में इस डिवाइस में IP68 और IP69 रेटिंग के साथ वाटर और डस्ट प्रूफ, डुअल सिम और 5G सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा, इसमें Wi-Fi 7 और ब्लूटूथ 5.4 के साथ लेटेस्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिलते हैं। हैंडसेट Nebula AIOS आधारित Android 15 पर काम करता है।

Nubia Z70 Ultra की कीमत और उपलब्धता

  • 12GB+256GB: $729 (लगभग ₹61,460)
  • 16GB+512GB: $829 (लगभग ₹69,885)
  • 24GB+1TB: $949 (लगभग ₹80,000)

यह फोन 5 दिसंबर 2024 से Nubia की आधिकारिक वेबसाइट पर ग्लोबल बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

5379487