Nubia Z70 Ultra Launched: नूबिया ने अपने 2024 के अल्ट्रा-फ्लैगशिप स्मार्टफोन Z70 Ultra को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस से लैस और AI फीचर्स के साथ आता है। आइए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Nubia Z70 Ultra के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
नूबिया Z70 Ultra में 6.85-इंच का AMOLED ट्रू फुल-स्क्रीन डिस्प्ले है, जिसमें सेवन्थ जनरेशन अंडर-स्क्रीन कैमरा तकनीक का उपयोग किया गया है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन, 95.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 1.25mm पतले बेजल्स के साथ आता है।

फोन का बैक डिजाइन "Starry Dome Soft Sand" फिनिश के साथ स्किन-फ्रेंडली और प्रीमियम लगता है। यह Black Seal, Amber, और Starry Sky Collector’s Edition वेरिएंट्स में उपलब्ध है। फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट का उपयोग किया गया है। इसमें LPDDR5X रैम, और UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है।

यह भी पढ़ें: Redmi Note 14 5G सीरीज की भारत में इस दिन होगी एंट्री, जानें संभावित फीचर्स

इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में AI Frame Perception 2.0 तकनीक है, जो ऐप लॉन्चिंग स्पीड को 50% तक फास्ट करती है। डिवाइस की एक और सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। कंपनी ने इस फोन में 6,150mAh की बड़ी सिलिकॉन-कार्बन एनोड बैटरी दी है, जो 80W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग, और 10W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

शानदार कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो Nubia Z70 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS और वेरिएबल अपर्चर के साथ 50MP Sony IMX906 सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड मैक्रो लेंस और 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिस है। फोन के साथ SLR-लेवल शटर बटन दिया गया है, जो प्रोफेशनल-ग्रेड फोटोग्राफी अनुभव प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 5G फोन 32MP सेल्फी कैमरा और किफायती कीमत पर हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

नेबुला AIOS के साथ नया इंटरेक्शन
यह स्मार्टफोन Nebula AIOS के साथ आता है, जो वॉइस-कंट्रोल्ड AI ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें "टाइम कैप्सूल" स्मार्ट असिस्टेंट, AI ट्रांसलेशन, और स्क्रीन-ऑफ चैट जैसे इनोवेटिव फीचर्स हैं।

Nubia Z70 Ultra की कीमत और उपलब्धता
नूबिया Z70 Ultra की कीमत चीन में 4,599 युआन (लगभग 52,500 रुपए) से शुरू होती है। इस फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग 26 नवंबर को होगा और इसकी बिक्री 25 नवंबर से शुरू होगी।