OnePlus 10 Pro 5G Discount Offer: एप्पल (Apple) के बाद अगर किसी ब्रांड के स्मार्टफोन कैमरा की चर्चा होती है तो वो वनप्लस है। वनप्लस के फोन में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी मिलता है, जो मोबाइल फोन को काफी आकर्षित करता है। हालांकि, वनप्लस के प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत ज्यादा होने की वजह से कुछ यूजर्स इसे अपना बनाने से चूक जाते हैं। लेकिन इस बार वनप्लस के पावरफुल स्मार्टफोन में एक OnePlus 10 Pro 5G को बंपर डिस्काउंट के साथ बेचा जा राह है। यह डिवाइस दमदार कैमरा सेटअप, पावरफुल बैटरी पैक के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर मिलता है। नीचे इस फोन पर मिल रहे ऑफर्स और और इसके स्पेसिफिकेशन डिटेल्स हैं।
OnePlus 10 Pro 5G को सस्ते में खरीदने का मौका
ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon के अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी इस फोन को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। अमेजन पर फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये है लेकिन इसपर 22,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फ्लैट डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत घटकर 44,999 रुपये रह जाएगी।
इतना ही नहीं ऑनलाइन स्टोर्स पर ICICI Bank Credit Card, Amazon Pay ICICI Credit Card या OneCard Credit Card का भुगतान करने पर 5,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा डिवाइस पर अधिकतम 32,050 रुपये तक की एक्सचेंज छूट मिल रही है। हालांकि, ग्राहकों को इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज बोनस पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी। इसलिए हम ग्राहकों को सलाह देते हैं कि फोन को खरीदने से पहले अमेजन की साइट से ऑफर्स की डिटेल जान लें।
OnePlus 10 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
वनप्लस का यह स्मार्टफोन 6.7 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला फ्लुएड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन में कैमरे के मोर्चे पर इसमें फोटोग्राफी के लिए रियर में OIS सपोर्ट के साथ 48MP Sony IMX789 लेंस, 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 8MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस 5000mAh बैटरी के साथ आता है और यह बैटरी 80W SuperVOOC और 50W AirVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।