Logo
OnePlus 100W power bank: वनप्लस ने एक इवेंट में OnePlus Ace 3 Pro और Watch 2 के साथ पावरफुल SUPERVOOC 100W सुपर फ्लैश चार्जिंग पावर बैंक को लॉन्च किया। यह पावर बैंक स्मार्टफोन्स को मिनटों में चार्ज करता है।

OnePlus 100W power bank: वनप्लस ने आखिरकार OnePlus Ace 3 Pro और Watch 2 के साथ अपने पावरफुल SUPERVOOC 100W सुपर फ्लैश चार्जिंग पावर बैंक को लॉन्च कर दिया। इसमें एक USB-C पोर्ट और एक USB-A पोर्ट है, दोनों ही SUPERVOOC 100W की आउटपुट प्रदान करने में सक्षम है। इससे यह वनप्लस ऐस 3 प्रो को सिर्फ 17 मिनट में 60% तक चार्ज कर सकता है।

इसके अलावा, दावा किया गया है कि वनप्लस का यह पावर बैंक OnePlus 12 स्मार्टफोन को मात्र 17 मिनट में 70% तक चार्ज कर सकता है। इतना ही नहीं, यह कंप्यूटर, लैपटॉप्स, और स्मार्टवॉचेस के लिए 45W PD चार्जिंग आउटपुट को भी सुविधा प्रदान करता है।

अगर यह पावर बैंक डिस्चार्ज हो जाता है तो यूजर्स इसे 45W SUPERVOOC एडाप्टर्स का उपयोग कर सकते हैं, जिससे इसे केवल 90 मिनट में 1 से 100% तक चार्ज हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः Jio के बाद Airtel ने ग्राहकों को दिया झटका! महंगे किए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान

12000mAh पावर बैंक दो-टोन डिजाइन के साथ आता है जिसमें प्रीमियम फिनिश होती है और इसका वजन 318 ग्राम है। इसमें बैटरी कोर तापमान, ओवरचार्ज और ओवर-डिस्चार्ज सुरक्षा समेत 12 लेयर्स की सुरक्षा सुविधा है, और यह हवाई सफर के दौरान भी काम करता है।

OnePlus 100W power bank: कीमत और उपलब्धता
OnePlus SUPERVOOC 100W सुपर फ्लैश चार्जिंग पावर बैंक दो: Silver Wing White और Green Cloud कलर ऑप्शन में आता है। जहां तक कीमत की बात की बात है तो कंपनी ने इसे CNY 299 (लगभग 3,433 रुपए) में लॉन्च किया है।

हालांकि, प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से कुछ छुट दी जा रही है। जिसका लाभ लेकर आप इस पावरफुल पावर बैंक को CNY 269 (लगभग 3,088 रुपए) में खरीद सकते हैं। यह 25 जुलाई से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ध्यान दें कि वनप्लस ने इस पावर बैंक को अभी भारतीय बाजार में नहीं लॉन्च किया है।

5379487