OnePlus 11R Price Cut: वनप्लस वर्तमान में भारत में वनप्लस 11 आर को कम कीमत पर पेश कर रहा है। डिवाइस को फरवरी 2023 में फ्लैगशिप-ग्रेड स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन दमदार कैमरा, पावरफुल बैटरी और बेहतरीन विजुअल वाला डिस्प्ले के साथ आता है। आइए इस फोन की नई कीमत और ऑफर्स के बारे में जानते हैं।
OnePlus 11R की कीमत हुई कम
वर्तमान में, वनप्लस 11R 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल अमेजन इंडिया (Amazon India) पर ₹29,999 में लिस्टेड है। इसके साथ ही सभी बैंक कार्ड लेनदेन पर ₹2,000 की अतिरिक्त छूट मिल रही है, जिसका लाभ लेकर फोन की प्रभावी कीमत घटकर ₹27,999 हो जाती है। ऐसे में अगर आप एक पावरफुल स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए वनप्लस 11 आर एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
इस फोन में मिलने वाले शानदार कैमरा सेटअप, पावरफुल बैटरी और बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर यूजर्स को आकर्षित करता है। आइए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।
OnePlus 11R के स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 11 आर में 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी और सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी है। कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ आता है, जिसे 8MP अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 2MP मैक्रो लेंस के साथ जोड़ा गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है।
यह भी पढ़ेंः OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फिर हुआ सस्ता, 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और Android 13 का सपोर्ट; अभी करें ऑर्डर
वनप्लस ने तीन प्रमुख ओएस अपडेट का वादा करते हुए एंड्रॉयड 13 ऑनबोर्ड के साथ 11 आर लॉन्च किया था। फोन वर्तमान में Android 14 पर काम कर रहा है, इसलिए इसे Android 16 तक प्रमुख अपडेट मिलते रहेंगे और इसके अंतिम प्रमुख अपडेट के बाद एक अतिरिक्त वर्ष के लिए सुरक्षा अपडेट मिलते रहेंगे।