OnePlus 12 Price In India: वनप्लस 23 जनवरी, 2024 को भारत सहित अन्य देशों में अपने वनप्लस 12 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है. हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी है। लेकिन लेटेस्ट लीक में वनप्लस 12 की कीमत, सेल शुरू होने की तारीख और शुरुआती लॉन्च ऑफर भी लीक हो गई है।
OnePlus 12 की भारत में क्या होगी कीमत?
दरअसल, जाने-माने टिप्सटर अभिषेक यादव ने इस अपकमिंग डिवाइस की कीमत (OnePlus 12 Price In India) सहित अन्य जानकारियों को लीक किया है। यादव के मुताबिक, वनप्लस 12 के 12GB रैम वाले बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 64,999 रुपये हो सकती है, जबकि 16GB मॉडल की कीमत 69,999 रुपये हो सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि वनप्लस 12 भारत में 30 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जबकि वनप्लस 12 आर फरवरी में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Exclusive 🌠
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) January 20, 2024
OnePlus 12 Indian variant price.
12GB 💰 ₹64,999
16GB 💰 ₹69,999#OnePlus #OnePlus12 pic.twitter.com/K4vP0ggQqt
अगर टिप्सटर द्वारा लीक की गई कीमत पर वनप्लस 12 भारत में आता है, तो मतलब साफ है कि डिवाइस चीनी वेरिएंट के मुकाबले भारतीय बाजार में महंगा होगा। बता दें कि, चीन में वनप्लस 12 के 12 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत CNY 4,299 (लगभग 51,000 रुपये) और 16 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत CNY 4,799 (लगभग 57,000 रुपये) रखी गई है।
लॉन्च ऑफर
इसके अलावा, टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने भारत में वनप्लस 12 और वनप्लस 12 आर के लॉन्च ऑफर की जानकारी साझा किए हैं। उन्होंने कहा है कि शुरुआती लॉन्च ऑफर के तहत डिवाइस पर एक्सचेंज बोनस, बैंक छूट और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑप्शन मिलेगें। साथ ही, पहले 1000 फोन को ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को सिक्योरिटी प्लान पर 50% तक की छूट और वनप्लस पैड पर 3,000 रुपये की छूट मिलेगी।
Just like the OnePlus 11, the OnePlus 12 will also feature 4 years of Android OS upgrades.
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) January 21, 2024
Early bird benefits for 12/12R:
- Exchange bonus
- Bank discount
- Gift for first 1K orders
- Up to 50% off on Protection Plan
- No-cost EMI
- ₹3K off on OnePlus Pad#OnePlus12Series pic.twitter.com/yCh3acF6jc
OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशन
जैसा कि ऊपर बताया कंपनी ने इस फोन को पहले ही चीन में लॉन्च कर दिया है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन पहले ही सामने आ गए हैं। वनप्लस 12 में 6.82-इंच OLED LTPO स्क्रीन है, जो 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज से जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ेंः OnePlus के पावरफुल Smartphone पर 24,000 रुपये की छूट, 10GB रैम के साथ मिलेगा डुअल कैमरा, जल्द खरीदें
कैमरे के मामले में, वनप्लस के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा, 48-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 64-मेगापिक्सल के पेरिस्कोप लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है, जो बेहतर बैटरी बैकअप प्रदान करती है। यह डिवाइस ऑक्सीजन ओएस 14 के साथ एंड्रॉइड 14 पर काम करेगा।