OnePlus 12 Series: वनप्लस ने मंगलवार (23 जनवरी) को नई दिल्ली में अपने 'स्मूथ बियॉन्ड बिलीफ' लॉन्च इवेंट में अपनी वनप्लस 12 सीरीज का अनावरण किया। कंपनी ने इस दौरान अपने वायरलेस ऑडियो प्रोडक्ट्स वनप्लस बड्स 3 को लॉन्च किया है।
वनप्लस 12 स्मार्टफोन मालिकाना ट्रिनिटी इंजन के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन में नया 2K 120Hz ProXDR डिस्प्ले, 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग और 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग और मोबाइल के लिए 4th जेन हैसलब्लैड कैमरा है। दूसरी ओर, वनप्लस 12 आर को स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। स्मार्टफोन दो कल ऑप्शन- कूल ब्लू और आयरन ग्रे में उपलब्ध होगा।
OnePlus Buds 3
कंपनी के अनुसार, वनप्लस बड्स 3 डुअल-ड्राइवर ऑडियो सिस्टम के माध्यम से बेहतरीन ऑडियो अनुभव प्रदान करता है। बड्स 3 स्लाइडिंग वॉल्यूम कंट्रोल के साथ भी आता है। इसमें नॉइस कैंसिलेशन जैसे फीचर्स भी मौजूद है। इसकी कीमत 5,499 रुपये है।
OnePlus 12 की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने वनप्लस 12 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये और 16GB + 512GB विकल्प की कीमत 69,999 रुपये है। स्मार्टफोन 30 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इस फोन की प्री-बुकिंग लेना 23 जनवरी से ही शुरू कर दी है। अधिक जानकारी कंपनी की आधिकारिक साइट OnePlus.in पर प्राप्त करें।
यह भी पढ़ेंः रियलमी का धाकड़ स्मार्टफोन, DSLR जैसा कैमरा क्वालिटी और 8GB RAM, कीमत बेहद कम
OnePlus 12R की कीमत और उपलब्धता
यह स्मार्टफोन भी दो वेरिएंट में आता है। इसमें 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये और 16GB + 256GB विकल्प की कीमत 45,999 रुपये रखी गई है। डिवाइस 6 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
ग्राहक वनप्लस 12 और वनप्लस 12 आर ऑनलाइन और विजय सेल्स जैसे रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।