OnePlus 12 Series: 23 जनवरी को दिल्ली में होगी लॉन्‍च, टिकट लेकर आप भी देख पाएंगे प्रोग्राम

Oneplus 12 series
X
Oneplus 12 सीरीज 23 जनवरी में लॉन्च होगी
OnePlus 12 series will be launched in India on January 23, you can watch event by purchasing tickets.

हाल ही में Oneplus 12 स्‍मार्टफोन सीरीज को चीन में लॉन्‍च किया गया है। वहां पहली सेल में इसे अच्‍छा रेस्‍पॉन्‍स मिला। इस स्‍मार्टफोन्‍स में अबतक के सबसे पावरफुल प्रोसेसर ‘स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 3' को लगाया गया है। वनप्‍लस ने ‘स्मूद बियॉन्ड बिलीफ' लॉन्च इवेंट का ऐलान किया है। कंपनी कई साल से इस इवेंट का आयोजन कर रही है, जिसमें वह अपने नए प्रोडक्‍ट को अनवील करती है।

23 जनवरी को नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान में शाम 5.30 बजे गेट ओपन कर दिए जाएंगे। वनप्‍लस लवर्स इस इवेंट का हिस्‍सा बन सकें, इसके लिए 3 जनवरी से कम्‍युनिटी टिकट्स बेचे जाएंगे। जो लोग इवेंट में शामिल होना चाहते हैं, वो PayTM Insider और OnePlus.in पर अपनी बुकिंग करा सकते हैं। रेड केबल क्लब के मेंबर्स 50 फीसदी के डिस्‍काउंट पर टिकट ले सकेंगे। हालांकि टिकट के प्राइस और कैटिगरीज का खुलासा अभी नहीं किया गया है।

चीन में लॉन्‍च हुए वनप्‍लस 12 में 6.82 इंच की कर्व्ड OLED QHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3168 x 1440 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 5,400mAh की बैटरी दी गई है जो कि 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। फोन के रियर कैमरा में OIS सपोर्ट दिया गया है। इसे 50MP सोनी LYT-808 प्राइमरी कैमरा, 64MP OmniVision OV64B कैमरा और ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 48MP सोनी IMX581 अल्ट्रावाइड कैमरा से लैस किया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story