Logo
OnePlus 12 vs OnePlus 12R Comparison: क्या आप वनप्लस द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए OnePlus 12 और OnePlus 12R स्मार्टफोन में से किसी एक का चुनाव करने में परेशान हैं तो हमारी ये कंपैरिजन पढ़ें। इससे आपको किसी एक डिवाइस को खरीदने में मदद करेगी।

OnePlus 12 vs OnePlus 12R Comparison: हाल ही में वनप्लस द्वारा लॉन्च किए गए वनप्लस 12 और वनप्लस 12 आर चार्चा में बने हुए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन अपने दमदार परफॉर्मेंस, शानदार कैमरा और बेहतरीन लुक के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इन दोनों फोन में से किसी को खरीदना का प्लान रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि किसपर दांव लगाना बेहतर होगा तो ये खबर आपके लिए है। यहां हम इन दोनों फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन सहित अन्य खासियतों की तुलना कर रहे हैं, जिसके बाद आपको डिवाइस का चयन करने में मदद मिलेगी।

OnePlus 12 vs OnePlus 12R Comparison: स्पेसिफिकेशन

परफॉर्मेंस
दोनों मोबाइल फोन, इस कीमत में अन्य स्मार्टफोन की तुलना में बेहतर प्रदर्शन प्रदान करते हैं। जहां एक तरफ वनप्लस 12 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है, तो दूसरी तरफ वनप्लस 12आर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। दोनों मोबाइल फोन का प्रदर्शन शानदार है, लेकिन प्रदर्शन के मामले में वनप्लस 12 सबसे आगे है।

डिस्प्ले
वनप्लस 12 और 12R में काफी हद तक एक जैसे डिस्प्ले हैं। हालांकि, मुख्य अंतर दोनों स्मार्टफोन के साइज का है। वनप्लस 12 में 6.82 इंच (17.32cm) 1440x3168 पिक्सल रेजोल्यूशन और 510 PPI डिस्प्ले है। वहीं, वनप्लस 12 आर में 6.78 इंच (17.22 cm) डिस्प्ले है, जो 1264x2780 पिक्सल रेजोल्यूशन और 450 PPI प्रदान करता है।

Realme 12 Pro 5G vs Redmi Note 13 Pro: दोनों एक दूसरे के बाप! जानें आपके लिए कौन सा बेस्ट?

कैमरा
ये दोनों स्मार्टफोन जबरदस्त कैमरे सेटअप के साथ आते हैं, जिसके वजह से लोग इन दोनों फोन पर फिदा हैं। कैमरे के मामले में वनप्लस 12 आर, वनप्लस 12 की तुलना में काफी पीछे है। Oneplus 12 का जूम काफी बढ़िया है, जबकि 12R का फ्रंट कैमरा 16 MP का है, और OnePlus 12 में 32 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। रियर कैमरे की बात करें तो वनप्लस 12 में 50MP + 48MP+ 64MP कैमरा है जबकि वनप्लस 12 आर में 50MP + 8MP+ 2MP रियर कैमरे हैं।

बैटरी
बैटरी के मामले में वनप्लस 12 आर आगे हैं। जहां, एक तरफ वनप्लस 12 में 5400mAh की बैटरी मिलती है तो वहीं वनप्लस 12 आर में थोड़ी बड़ी 5500mAh की बैटरी है।

OPPO Reno 11 Pro 5G VS Redmi Note 13 Pro Plus 5G: दो नए स्मार्टफोन की बाजार में धूम, कीमत में मामूली फर्क...चुनें बेस्ट

OnePlus 12 vs OnePlus 12R Comparison: कीमत
वनप्लस 12 दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है, जिसमें 12 GB + 256 GB वेरिएंट की कीमत ₹64,999 और 16 GB RAM + 512 GB वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपए है। दूसरी ओर, OnePlus 12R के 8GB + 128GB वेरिएंट 39,999 रुपए और 16GB + 256GB वेरिएंट 45,999 रुपए में आता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max: आईफोन से कम नहीं सैमसंग का नया फोन, हर मामले में देता है जबरदस्त टक्कर

OnePlus 12 vs OnePlus 12R: किसे खरीदना चाहिए?
वैसे तो हम ग्राहकों को किसी भी मोबाइल फोन खरीदने का सलाह नहीं देते हैं लेकिन इन दोनों स्मार्टफोन में से किसी का चुनाव करना हो तो हम वनप्लस 12 आर के साथ जाएंगे। क्योंकि, इस फोन के लगभग स्पेसिफिकेशन वनप्लस 12 के समान हैं। हालांकि, ज्यादा बजट वाले ग्राहक वनप्लस 12 के साथ जा सकते हैं। अंत में आपको खुद निर्णय करना है कि आपके बजट में कौन सा डिवाइस बेस्ट हो सकता है।

5379487