OnePlus 12R Goes On Sale In India: दिग्गज चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने 23 जनवरी को भारत सहित वैश्विक बाजारों में वनप्लस 12 और वनप्लस 12 आर स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वनप्लस 12 भारतीय बाजार में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। अब, आज यानी 6 फरवरी से वनप्लस 12 आर भी भारत में सेल के लिए उपलब्ध है। आइए इसकी कीमत, लॉन्च ऑफर के साथ स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।
OnePlus 12R: कीमत, लॉन्च ऑफर, उपलब्धता और कलर ऑप्शन
वनप्लस ने 12आर को भारतीय बाजार में दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। इसमें 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है जबकि, 16GB रैम + 256GB वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपए है। हैंडसेट दो कलर ऑप्शन- कूल ब्लू और आयरन ग्रे में आता है। सेल शुरू होने के बाद ग्राहक इस फोन को Amazon और OnePlus India की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।
जहां तक बात ऑफर की है तो, कंपनी ने कहा है कि 12R के खरीदारों को 4,999 रुपए की कीमत वाला वनप्लस बड्स Z2 TWS ईयरबड मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा, ग्राहक ICICI बैंक कार्ड और वन कार्ड का उपयोग करके 1,000 रुपए की छूट का लाभ उठा सकते हैं। अन्य ऑफर में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए जियो प्लस के 2,250 रुपए के लाभ शामिल हैं। इतना ही नहीं, ग्राहकों को वनप्लस पैड पर 3,000 रुपए की छूट, वनप्लस ऑडियो के लिए 1,200 रुपए का कूपन और सिक्योरिटी प्लान पर 50 प्रतिशत की छूट भी मिलती है। इसके अलावा, 12R को खरीदने वाले ग्राहकों को YouTube Premium की 3 महीने की सब्सक्रिप्शन और Google One की छह महीने की सब्सक्रिप्शन का लाभ भी मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः 108MP कैमरा वाले Motorola के धांसू फोन पर ₹7000 की सीधी छूट, पार्टनर के लिए जल्द करें ऑर्डर
OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 12R में 6.78-इंच कर्व्ड-एज AMOLED डिस्प्ले है, जो 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक ब्राइटनेस ऑफर करता है। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है और इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप द्वारा संचालित है, जिसे LPDDR5x रैम और UFS 3.1 / UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ेंः Flipkart पर Nothing Phone 2a का माइक्रोसाइट लाइव, जल्द हो सकता है लॉन्च
फोटोग्राफी के लिए भी वनप्लस का यह एक बेहतरीन स्मार्टफोन हो सकता है। क्योंकि, इसके रियर में तीन कैमरे मिलते हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सल (सोनी IMX890) प्राइमरी कैमरा + 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।डिवाइस एंड्रॉयड 14 और ऑक्सीजन OS 1 के साथ आता है और कंपनी ने पुष्टि की है कि इसे तीन प्रमुख एंड्रॉयड OS अपग्रेड और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट है। कंपनी इस फोन के साथ 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बड़ी बैटरी पैक देती है। अन्य फीचर्स के तौर पर आपको वनप्लस 12 आर में डुअल स्पीकर, एक IR ब्लास्टर, NFC और एक IP65-रेटेड चेसिस जैसे ऑप्शन मिलेगें।