Oneplus 12R VS IQOO Neo 9 Pro: Oneplus तथा आईक्यू दोनों का ही भारत समेत पूरी दुनिया में एक बड़ा नाम है। यूजर्स द्वारा दोनों ही ब्रांड के फोन्स को काफी पसंद किया जाता है। इन दोनों के ही मार्केट में एक से बढ़कर एक फोन मौजूद है, जिससे यूजर्स को हाई क्वालिटी और परफॉर्मेंस मिलता है। वनप्लस जनवरी 2024 में अपने धाकड़ फोन Oneplus 12R ल़ॉन्च किया था, जिसे फरवरी में लॉन्चI
QOO Neo 9 Pro फोन से तगड़ मुकाबला करना पड़ रहा है। हालांकि दोनों ही डिवाइस के स्पेसिफिकेशन और कीमत भी लगभग समान है। ऐसे में यूजर्स किसी एक फोन को चुनने में कंफ्यूज हो रहे हैं। इसलिए आज हम आपके लिए इन दोनों डिवाइस का कंपैरिजन लेकर आए है, जिसकी मदद से आप अपने लिए किसी एक बेस्ट ऑप्शन को चुन सकते हैं। चलिए जानते हैं...
Oneplus 12R VS IQOO Neo 9 Pro: डिस्प्ले
वनप्लस का फोन 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसे 1264x2780 px (FHD+), 4500 निट्स ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज की रिफ्रेस रेट के साथ जोड़ा गया है। वहीं IQOO Neo 9 Pro में 3000 निट्स की ब्राइटनेट और 1260x2800 px (FHD+) पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.78 इंच की AMOLED मिलती हैं।
Oneplus 12R VS IQOO Neo 9 Pro: परफॉर्मेंस
Oneplus 12R स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 सॉफ्टवेयर और Adreno 740 चिपसेट द्वारा संचालित है। इसमें 8 जीबी रैम 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती हैं। दूसरी ओर IQOO Neo 9 Pro फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 और Adreno 750 चिपसेट पर रन करता है। इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी रोम मिलती हैं।
Oneplus 12R VS IQOO Neo 9 Pro: डिजाइन
Oneplus 12R फोन के बैक में Mineral Glass बिल्ड मटेरियल का डिजाइन मिलता है। यह फोन 2 कलर ऑप्शन- आईरन ग्रे, कूल ब्लू के साथ आता है। साथ ही इसमें IP64 वॉटर रेजिस्सटेंस और डस्ट प्रूफ फीचर भी मिलता है। जबकि आईक्यू का फोन 2 कलर ऑप्शन- Fiery Red, Conqueror Black में आता है। इसका वजन 190 ग्राम है।
Oneplus 12R VS IQOO Neo 9 Pro: कैमरा
IQOO Neo 9 Pro फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा शामिल है। जबकि Oneplus 12R ट्रिपल कैमरा सेटअप- 50 MP f/1.8, Wide Angle, Primary Camera, 8 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera और 2 MP f/2.4, Macro Camera मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है और IQOO Neo 9 Pro में 32मेगापिक्सल का कैमरा है।
Oneplus 12R VS IQOO Neo 9 Pro : बैटरी
वनप्लस के इस फोन में 5500 mAh की बैटरी मिलती है, जो Super VOOC, 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वनप्लस का कहना है कि यह मात्र 26 मिनट में 100 प्रतिशत तक फोन को चार्ज कर सकता है। वहीं आईक्यू Neo 9 Pro में 5160 mAh की पावरफुल बैटरी, Flash, 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती हैं। आईक्यू का यह फोन मात्र 11 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।
Oneplus 12R VS IQOO Neo 9 Pro: कीमत
Oneplus 12R की कीमत शुरूआती कीमत 39,990 रुपए है। वहीं, IQOO Neo 9 Pro की शुरूआती कीमत 36,999 रुपए है। यूजर्स इन फोन कंपनी की ऑफिशियल साइट, अमेजन इंडिया समेत भारत की अन्य रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
ये भी पढे़ः- जियो ने Technical पदों पर निकाली भर्ती: घर बैठे ₹28000 तक कमाने का शानदार मौका, जानें आवेदन प्रक्रिया